लॉकडाउन में हो रही पक्षीयों के दाने की समस्या

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) जहां एक तरफ कोरोना महामारी में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में कोरोना से मरने वालों की भयावह स्थिति को देखकर हर किसी का दिल भयभीत है | घर से बाहर कदम निकालने का किसी का दिल नहीं करता है |

ऐसे भयावह मंजर के मध्य बेजुबान पंछियों की सेवा में वर्षों से निस्वार्थ पक्षी परिंडा सेवा एवं उपचार के संयोजक घनश्याम कुमावत द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रीष्म ऋतु में 300 जगह लगाए गए पक्षियों के दाना - पानी के परिंदों में नियमित सेवाएं संचालित है |


घनश्याम कुमावत द्वारा अपनी जी जान लगाकर पक्षियों को बचाने का प्रयास जारी है | इनके द्वारा बेजुबान पंछियों की घायल अवस्था में किसी भी समय किसी भी जगह चोमू शहर  में तुरंत प्राथमिक चिकित्सा के निस्वार्थ चिकित्सालय पर लाकर चिकित्सा कर विकलांग पक्षी आवास में स्थानांतरित करते हैं | पक्षी को स्वस्थ होने पर उसको स्वतंत्र किया जाता है | शहर वासी कुमावत की सेवा से बहुत खुश है |


घनश्याम कुमावत ने बताया की लंबे अंतराल से चोमू शहर में चल रहे लॉकडाउन के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से निस्वार्थ पक्षी सेवा में नित्य पक्षियों को डाले जाने वाले दाने गेहूं, ज्वार, बाजरा की कमी होती जा रही है | कम दाना होने के कारण 300 जगह लगाए गए पक्षी दाना पात्रों में चौथे दिन दाना डाला जा रहा है | जबकि पानी डालने की ही सेवा जारी रहती है | अगर सभी लोग थोडा थोडा सहयोग करेंगे तो दाना डालने की सेवा सुचारू रूप से काहल सकती है | सहयोग के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं - 93514 09081.


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments