डॉक्टर आर के सैनी की कोरोना काल में अनूठी पहल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल चौमूं ने कोरोना काल में एक अनूठी पहल की है, जिसमें घर पर ही स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा चेस्ट फिजियोथैरेपी दी जाएगी |

हॉस्पिटल निदेशक डॉक्टर आर के सैनी ने बताया कि हॉस्पिटल की तरफ से न्यूनतम दरों में कोरोना से ग्रसित और रिकवर हो चुके मरीजों को घर पर ही चेस्ट फिजियोथैरेपी दी जाएगी | चेस्ट फिजियोथैरेपी से फेफड़ों में ताकत आती है | साथ ही उनका एयरवे साफ होता है तथा ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है |मरीज  जो कमजोरी महसूस कर रहे हैं उनको जल्दी ही स्फूर्ति का एहसास होता है | मरीज का ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल बढ़ता है | जिसके बाद चलने में न हीं उसकी सांस फूलती है न हीं थकावट महसूस होती है | यह बहुत ही कारगर थेरेपी है जो सभी कोरोना से ग्रसित मरीजों एवं कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है |


इसके साथ ही डॉक्टर सैनी ने बताया कि हमने मरीजों की सुविधा के लिए घर पर ही खून की जांच के लिए सैंपल लेना भी शुरू कर दिया है तथा रीड की हड्डी ,घुटनों से संबंधित समस्या ,लकवा, सेरेब्रल पाल्सी से संबंधित मरीजों को ऑनलाइन परामर्श 9782459191 नंबर पर दिया जा रहा है |


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments