पुरुषोत्तम शर्मा ने संभाला डीआईपीआर निदेशक का पदभार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने शासन सचिवालय में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के निदेशक का पदभार संभाल लिया है | वह इससे पूर्व नगरीय विकास एवं आवासन विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे।

नवपदस्थापित निदेशक शर्मा ने विभाग के उच्च अधिकारियों से विभागीय कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल कर आमजन को जागरूक करने तथा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। संयुक्त निदेशक अरुण जोशी ने विभागीय गतिविधियों के संबंध में विस्तार से परिचय दिया।

उल्लेखनीय है कि पुरुषोत्तम शर्मा ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है। उन्होंने कार्मिक विभाग में संयुक्त शासन सचिव तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उपायुक्त सहित जयपुर विकास प्राधिकरण, हरीशचंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान एवं विद्युत प्रसारण निगम में महत्वपूर्ण पद सम्भाले हैं। श्री शर्मा जयपुर में अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित गत 24 वर्षों में 22 महत्वपूर्ण पदों पर विभिन्न फील्ड पोस्टिंग पर रहे हैं।

इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक शिवचंद मीणा, मुख्य फोटो अधिकारी अशोक गुरावा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी आशीष जैन, विभागीय कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष गोपाल पाठक, निजी सचिव गिरीश जैन, अतिरिक्त निजी सचिव रवि पारीक एवं राजस्थान संवाद के वरिष्ठ कार्यकारी कमल किशोर वर्मा उपस्थित रहे । 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments