सामोद थाना पुलिस ने किया बड़ी वारदात का खुलासा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

सामोद (संस्कार न्यूज़) सामोद पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहनों को बेचान करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत के सुपरविजन में थानाधिकारी उमराव सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भोली- भाली जनता को विश्वास में लेकर षडयंत्र पूर्वक वारदात को अंजाम दिया करते थे।


गोविन्दगढ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि 13 फरवरी को मोरीजा निवासी परिवादी बाबूलाल जाट ने सामोद थाने में मामला दर्ज करवाया था कि एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी जोधपुर में किराए के नाम पर 23 वाहनों को ले जाकर किसानों को फर्जी तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैचान कर दिया करते हैं। जिस पर थानाधिकारी सामोद उमराव सिंह के निर्देशन में टीम का गठन कर जोधपुर टीम को भेजा गया।

पुलिस की टीम ने जोधपुर, गंगानगर व बीकानेर में आरोपियों द्वारा वहा के स्थानीय किसानों को फर्जी तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहनों को बैचान करने का मामला सही पाया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 22 वाहन बरामद कर लिए हैं | जिनमें 16 ट्रैक्टर, 4 कैंपर, 1 पिकअप, 1 इटियोस कार वाहन को बरामद कर लिये गये है। सामोद पुलिस ने आरोपी कमलेश शर्मा निवासी मोरीजा चौमू एवं गणेश जाट निवासी फागी को गिरफ्तार किया है। 

गोविन्दगढ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी कमलेश शर्मा के खिलाफ 8 मुकदमे विभिन्न धाराओं मे दर्ज है तो वहीं आरोपी गणेश जाट के खिलाफ 18 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। वहीं अभी तक एक वाहन की भी बरामद की करना शेष है। जिसे पुलिस जल्द बरामद करने की बात कह रही है।

आरोपियो की मुलाकात हुई जेल मे

दोनों आरोपियों की मुलाकात जेल में हुई और दोनों ने मिलकर भोली भाली जनता को विश्वास में लेकर एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी जोधपुर में वाहनों के किराए पर लगाने के नाम पर भोले-भाले किसानों से धोखाधड़ी षडयंत्र पूर्वक हड़पने का प्लान बनाया। दोनों आरोपी जेल से बाहर निकल कर ट्रैक्टर कंपनी से ट्रैक्टर निकलवा कर आस-पास के गांव में प्रचार किया कि एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी जोधपुर में किराए पर वाहन लगाए जाते हैं। जिसका अच्छा किराया मिलता है। आसपास के लोग वह किसान भी इनकी झांसे में आ गए। दोनों आरोपियों ने सामोद क्षेत्र से 23 वाहनों को किराये पर कहकर जोधपुर ले गए। आरोपी किसानों को विश्वास में लेकर उन्हीं के नाम से वाहनों पर फाइनेंस उठा लिया करते थे। आरोपी वाहनों को फिर फर्जी दस्तावेज फर्जी मोहर तैयार कर जोधपुर में बेच दिया करते थे। दोनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में धोखाधड़ी लूट चोरी के मामले दर्ज है। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments