lockdown:गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ ये निर्णय

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

सभी मंत्रियों ने Corona को लेकर दिए सख्ती के सुझाव

राज्य में कर्फ्यू अवधि बढ़ाने पर भी विचार

शाम को cm करेंगे ओपन बैठक 

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में लग सकती हैं लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कोरोना के रोज बढ़ते मामलों के बाद अब राजस्थान सरकार सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएम निवास पर चार घंटे तक चली मंत्रिपरिषद की बैठक कोरोना से पैदा हुए हालात और आगे सख्त फैसले लेने पर चर्चा की गई। बैठक में कोराना से ज्यादा प्रभावित जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने पर चर्चा हुई। हालांकि मुख्यमंत्री कई बार लॉकडाउन नहीं लगाने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अब विशेषज्ञों ने लॉकडाउन जैसी ही सख्ती की सलाह दी है। ज्यादा प्रभावित जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा सहित दर्जन भर जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगना तय माना जा रहा है।

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बोले- सारी सख्ती करें लेकिन लाॅकडाउन न लगाएं

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन नहीं लगाने की पैरवी की। बैठक के बाद भास्कर से बातचीत में खाचरियावास ने कहा- कोरोना प्रभावित जिलों में सारी सख्ती की जाए लेकिन लाॅकडाउन किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए, लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है। कर्फ्यू की अवधि और दायरा बढ़ा दीजिए और सख्ती कर दीजिए लेकिन मैं लॉकडाउन लगाने के खिलाफ हूं।

लॉकडाउन लगाया जाए या कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जाए
मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों ने ज्यादा प्रभावित दर्जन भर जिलों में सख्ती करने की सलाह दी लेकिन पूरी तरह लॉकडाउन से बचने को कहा है। मंत्रियों ने ज्यादा प्रभावित जिलों में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने शनिवार रात को ही चिकित्सा विशेषज्ञों,कोरोना कोर ग्रुप सहित ज्यादा प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स, एसपी के साथ तीन घंटे तक बैठक की थी। एक्सपर्ट ने 15 दिन के लॉकडाउन की सलाह दी थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में इसी बात पर सहमति बनी कि कर्फ्यू की अवधि को ही बढ़ाकर ज्यादा सख्ती की जाए। इसके बारे में आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम को करेंगे।

विशेषज्ञों की सलाह लॉकडाउन

मंत्रिपरिषद की बैठक में तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। पहला बिंदु लॉकडाउन का था, कई मंत्रियों का मानना है कि पूरे प्रदेश को लॉकडाउन करना सही नहीं रहेगा। इसकी जगह ज्यादा प्रभावित जिलों में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया जाए और वीकेंड कर्फ्यू जारी रखा जाए। उधर, विशेषज्ञों ने लॉकडाउन की सलाह दी है। बैठक में कोविड के अलावा केंद्र सरकार की ऑक्सीजन सप्लाई नीति पर भी चर्चा हुई।

शाम 7:30 बजे गहलोत प्रेस कॉन्फेंस करेंगे पाबंदियों की घोषणा करेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोराना पाबंदियों पर 5 बजे ओपन बैठक करेंगे जिसे सोशल मीडिया पर सभी देख सुन सकेंगे। इस बैठक में पाबंदियों पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई पाबंदियों के बारे में घोषणा करेंगे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments