गुरु संदीपनी छात्रावास में होली मिलन कार्यक्रम हुआ

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

रामपुरा डाबड़ी (संस्कार न्यूज़) भारतीय जन सेवा प्रतिष्ठान द्वारा संचालित गुरु संदीपनी छात्रावास परिवार की ओर से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम में छात्रावास परिवार से जुड़े 38 गांवों के लोग शामिल हुए |

कार्यक्रम में सभी लोगों ने गत माह बाल आयोग की कार्यवाही को सेवा कार्य में बाधा डालने वाली सेवाभावी गांव वालों को हतोस्ताहित करने की कार्यवाही बताया | क्योंकि इस छात्रावास में 29 बच्चे अनुसूचित जाति के गरीब परिवार के बच्चे रह रहे थे|  वह यहाँ गांव की सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे |

आसपास के सभी गांव के लोगों ने उन बच्चों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित करने का संकल्प ले रखा था | बाल आयोग ने बिना माता-पिता की सहमति से बच्चों को जबरन पुलिस द्वारा ले गए जिससे बच्चे 20 दिन तक स्कूल नहीं जा पाए |

मंत्री डॉक्टर सांवर मल सोलेट ने छात्रावास को गरीब निर्धन बच्चों के लिए सेवा का केंद्र बताया | यह प्रकल्प 1981 से ग़रीबों की सेवा में लगा हुआ है | सेवा कार्य में कितने ही संकट क्यों ना आए हम पीछे हटने वाले नहीं है |

कार्यक्रम में अध्यक्ष ठाकुर भवानी सिंह ,अशोक डिडवनिया  विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री,  Advokate गोपाल कृष्ण  विधि प्रमुख, वकील अमितोंश पारीक, हनुमान टेलर, भगवान सहाय बिज़रनिया नांगल पुरोहित ,कालूरामसामोता पूर्व उपसरपंच, प्रभात नीठारवाल पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष, रघुवर दयाल पारीक संरक्षक विश्व हिंदू परिषद, नंदकिशोर कुलवाल पूर्व नगर संघ चालक ,सांवर मल अग्रवाल गायत्री परिवार, पुरुषोत्तम शर्मा , बिरदी चंद निठारवाल, नाथूराम घोसल्या सहित सैकंडों ग्रामवासी उपस्थित रहे | मंच संचालन प्रदीप शर्मा विश्व हिंदू परिषद ज़िला मंत्री ने किया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments