दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के चुनाव स्थगित हों - भाजपा मुख्य प्रवक्ता

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के चुनाव प्रक्रियाधीन है, और इस प्रक्रिया के तहत जो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां हैं, इनके चुनावो की प्रक्रिया भी चल रही है। 133 प्राथमिक दुग्ध उत्पादन सहकारी समितियों के चुनाव बाकी है, जिनकी प्रक्रिया 23 अप्रैल तक संपूर्ण होने की संभावना है। 

जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के चुनाव की मतदान की तारीख 23 अप्रैल रखी गई है, लेकिन जहां जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के संचालन मंडलों के चुनाव है, उन चुनाव की तिथि 22 तारीख को निर्वाचन की जो मतदाता सूची है उसका प्रकाशन किया जाएगा। इसका अर्थ सीधा-सीधा यह है कि 22 अप्रैल के बाद में जो 23 अप्रैल को प्राथमिक दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के चुनाव है इसका मतलब यह हुआ कि जो प्राथमिक दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के चुनाव के अंदर जो अध्यक्ष बनेंगे, वो इसके अंदर मताधिकार में भाग नहीं ले सकते। क्योंकि इनकी जो मतदाता प्रकाशन सूची है वो 22 अप्रैल को प्रकाशित हो जाएगी। 

मुझे लगता है कि कोऑपरेटिव विभाग को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए। पारदर्शी चुनाव हो इसकी प्राथमिकता रखनी चाहिए और इतनी चुनाव में जल्दी किस बात की है प्रदेश में कोविड की पालना भी इन चुनावों में के अंदर नहीं हो रही है। मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार हस्तक्षेप करते हुए कोऑपरेटिव विभाग को दिशा निर्देश देवें और इन चुनाव को स्थगित करने का काम करें। ताकि हकदार को भी चुनावी प्रक्रिया के अंदर भाग लेने का मौका मिल सके।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments