चौमूं उपखंड में एसडीएम की देखरेख में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन के तृतीय चरण के दौरान आज उपखंड क्षेत्र के कुल 23 सीवीसी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। 

एसडीएम अभिषेक सुराणा ने इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण भी किया | इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी भी मौजूद रहे |

एसडीएम अभिषेक सुराणा ने बताया की उपखंड क्षेत्र चोमू में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य के दौरान  वैक्सीन की 1311 डोज लगाई गई। जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 1238 व्यक्तियों एवं एचसीडब्ल्यू/ एफ एल डब्ल्यू को 73 डोज लगाई गई। 

कल पी एच सी ढोढसर, सीएचसी गोविंदगढ़, पीएचसी सिंगोद खुर्द, पीएचसी इटावा भोपजी, सीएचसी सामोद, पीएचसी कुशलपुरा,पीएचसी चीथवाड़ी, राजीव गांधी सेवा केंद्र हाड़ोता, सीएचसी कालाडेरा, पीएचसी मंडा भिंडा, राजीव गांधी सेवा केंद्र सादंरसर, पीएचसी किशनपुरा, सीएचसी खेजरोली, पीएचसी निवाना पीएससी अमरपुरा व पीएचसी हाथनोदा पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments