नो मास्क नो मूवमैंट को लेकर स्काउट गाइड कोरोना वारियर्स आमजन से कर रहे है अपील

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान सरकार एवं जिला कलक्टर चेतन देवडा़ के निर्देशानुसार कोरोना की दूसरी लहर के रोकथाम के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान मुख्यमंत्री का नो मास्क नो मुवमेंट  का संदेश आमजन तक पहुंचाने के लिए भारत स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता,रोवर्स डोर टू डोर,मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थानों सहित आवासीय क्षेत्र में अपील कर समझाईश कर रहे हैं। 

सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गठित ऐंटी कोरोना टीम सहयोगी स्काउट गाइड कोरोना वारियर्ब दल के स्काउट गाइड शिक्षक ओर रोवर्स हाथों में कोविड -19 गाइड लाईन की पालना करने की अपील के लिए जिला जनसंपर्क विभाग से प्राप्त कोविड जन जागरूकता सामग्री  सनबोर्ड,पोस्टर,पैंलेट,स्टीकर्स हाथों में लेकर आमजन को अनिवार्यतः मास्क लगानें, ओर जरुरतमंदो को मास्क वितरण करने ,सामजिक दूरी की पालना करने, 45 वर्ष आयु से ऊपर के लोगों को टीका लगवानें,जिनके पहली डोज लग चुकी है उनको दूसरी डोज लगवाने के लिए विनम्र अपील एवं प्रेरित करने के साथ ही बिना जरुरी काम के अलावा घर से बाहर नही निकलने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकनें, बार बार साबुन से हाथ धोने, अपने घरों एवं आस पास की स्वच्छता रखने के लिये कोविड -19 की गाइड लाईन की पालना के लिए अपने घर, आस पास एवं आमजन को रोका टोकी कर जन सामान्य को अपील कर रहे हैं।


पाण्डे ने बताया कि कोरोना की जंग में जिला कलेक्टर चेतन देवडा़ के कुशल नेतृत्व ओर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ पी बुनकर के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी,सचिव स्थानीय संघ, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउटर, गाइडर, रोवर लीडर, रोवर्स पूरी स्काउट गाइड यूनिफार्म में सेवाएं दे रहे है। 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments