कोरोना की भयावहता को देखते हुए विधायक शर्मा ने की उच्च अधिकारियों से मुलाकात

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चोमूँ विधानसभा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए आज जयपुर में उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर कोरोना में सहायक रेमेडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की माकूल व्यवस्था करने की मांग की। 

विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से मिलकर विधानसभा क्षेत्र में कोविड पर नियंत्रण करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा। एडीएम इकबाल खान से मिलकर चोमूँ विधानसभा क्षेत्र में संचालित चिकित्सालय में ऑक्सीजन की नियमित सप्लाई करने की बात कही। साथ ही एडीएम अशोक चौधरी एवं आलोक रंजन से आवश्यकता अनुसार रेमडेसीविर इंजेक्शन की व्यवस्था कराने के लिए कहा, ताकि गरीब एवं जरूरतमंद मरीज की भी जान को बचाया जा सके। 


कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधायक रामलाल शर्मा द्वारा अपने विधायक कोष से जारी 21 लाख रुपयो की लागत से विधानसभा क्षेत्र में वेंटिलेटर एवं चिकित्सा उपकरणों के लिए जिला परिषद सीईओ से मुलाकात कर जल्द उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए कहा। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रशासन की सहायता करनी चाहिये।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments