20 वीं बार रक्तदान कर अजय घुमणा ने बचाई जान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी / कवि कृष्ण कुमार सैनी  

दौसा (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना संक्रमण ने जहां हर क्षेत्र पर असर डाला, वहीं रक्तदान भी इससे अछूता नहीं रहा। कोरोना काल में स्वैच्छिक रक्तदान में कमी आई। जिससे ब्लड बैंकों में रक्त का स्टाक भी घटा। हालांकि इस दौरान जरूरतमंदों को समाज सेवियों व रक्तदाताओं की मदद से समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाता रहा। 

जयपुर निवासी किशन चंद र्गयनी, जिनकी हाट सर्जरी होनी थी। इनके शरीर में ब्लड भी कम था। उनको डॉ. ने ब्लड चढ़वाने के लिए बोला। जिनका सम्पर्क अजय घुमना से किसी अन्य व्यक्ति के जरिए हुआ, जिनके बारे में पता किया तो उनके साथ कोई ब्लड देने वाला नहीं होने पर अजय घुमना ने दौसा से अपने निजी वाहन की सहायता से दुर्लभजी अस्पताल मे पहुचकर अपने जीवन का 20 वां रक्तदान करके मरीज किशन चंद  को जीवनदान दिया। 


रक्तदाता रामकेश मीणा दौसा ने बताया कि अजय घुमना ने अपने जीवन में 66बार SDP डोनेट किया व 20 बार रक्तदान यानी  कुल 86बार रक्तदान कर चुके। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments