दिन रात मेहनत करने से मिलती है सफलता - कैलाश चौधरी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) प्रिंस एजुकेशन ग्रुप द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में राजकीय शास्त्री महाविद्यालय चीथवाड़ी की टॉपर छात्राओं को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चौधरी ने कहा कि लगातार मेहनत से ही सफलता मिलती है । महाविद्यालय टॉप करने के लिए दिनरात पढ़ना पड़ता है, लगन चिंता करनी पड़ती है । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता चीथवाड़ी सरपंच चौथमल डागर ने की । इस मोके पर प्रिंस कॉलेज की प्राचार्य सुषमा यादव, राजकीय शास्त्री कॉलेज के प्राचार्य कैलाश बुनकर, संस्कृत विद्वान डॉ मुकेश डागर, समाजसेवी राजेंद्र डागर  सुनीता यादव राकेश बिंवाल अमरजीत सैनी, कमांडो वीरेंद्र सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे । 

टॉपर छात्राओं वंशिका चौधरी, पूजा देवन्दा, जान्हवी शर्मा, पूजा शर्मा, रेनू चौधरी, आरती गुर्जर, नमिता सोड, सुमन जाट, आची कुमारी व आशा गुर्जर को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । राजकीय शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य व शैक्षणिक स्टाफ को संस्था निर्देशक कैलाश चौधरी ने उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए सम्मानित किया और बधाई दी ।  इस अवसर पर शास्त्री पाठ्यक्रम की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शक्ति सिंह ने किया ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments