राष्ट्र रत्न व राष्ट्र गौरव से पुरस्कृत : राखी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) राष्ट्र रत्न,राष्ट्र गौरव से पुरस्कृत और राज्य महिला आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित राखी शुक्ला विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।  पिछले 20 वर्षो से टीवी, रेडियो से जुड़ी हुई है। मीडिया के क्षेत्र में ईटीवी , दूरदर्शन एंकर ,रेडियो एंकर के रूप में कार्य कर रही हैं |

रक्षा जीवन सोसाइटी की संस्थापक राखी शुक्ला महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर्यावरण बचाने व नशा मुक्त करने के अभियान से जुड़ी हुई है। भारत मे कोई भूखा न सोये इस नेक सोच के साथ गरीबो के  लिए रोटी बैंक खोल रखा है । 

लॉक डाउन के दौरान जब एक व्यक्ति भी सड़क पर न दिख रहा था तब इन्होने अकेले अपने पति को साथ लेकर मज़दूरों,राहगीरो को खाना वितरित किया | 25000 खाने के पैकेट शुरू के  3 महीनों में वितरित किये | राखी समाज सेवा अपनी सैलेरी से करती है किसी डोनेशन से काम नहीं करती है। 

रेडियो पर lockdown से लेकर अभी तक आकाशवाणी के ज़रिए गाँव -गाँव ढाणी - ढाणी तक covid19 का संदेश पहुचा रही हैं | स्कूल के बच्चों की अप्रैल से लेकर अभी ऑनलाइन नई तकनीक AR से पद्धति से विद्यार्थियों को जोड़े रखा है । शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर आगे बढ़ाने की तमन्ना है। राखी ने हाल ही में हिंदी फिल्म ऑक्सिज़ में रिपोर्टर का रोल किया है |

वर्तमान में राखी पुकार पेपर  संपादक (बीकानेर संभाग,) आईएएफडब्ल्यू ऑल इंडिया रेडियो न्यूज रीडर  का एफएम आरजे ज्ञानवाणी इग्नू  105 . 6 एफएम एंड  101 .2  रेडियो जॉकी, एनाउंसर (आकाशवाणी) ,जयपुर दूरदर्शन  रिपोर्टर  पद पर पिछले 20 वर्षों से मीडिया के  क्षेत्र में कार्य कर रही है |

राखी को हाल में विश्व के 101 इंस्पायरिंग व्यक्तियों में चुना गया और सम्मानित किया गया साथ ही ग्लोबल गाँधी पीस अवार्ड 2020  से भी संमानित किया । इसके अलावा राखी जयपुर नगर निगम ब्रांड एंबेसडर 2019 -20, Jaipur pinkcity film festival brand ambassador, vishav samvad brand ambassador भी हैं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments