विप्र कल्याण बोर्ड का गठन और एवं देवस्थान विभाग का चेयरमैन संत समाज से बनाने की मांग

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) विप्र कल्याण बोर्ड का गठन एवं देवस्थान विभाग का चेयरमैन (राज्यमंत्री) संत समाज से नियुक्त करने की मांग संत समाज एवं विप्र महासभा ने की |

स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज, पीठाधीश्वर रधुनाथ धाम रामानुज आश्रम (राष्ट्रीय प्रवक्ता संत समाज) ने बताया कि ब्राह्मण समाज द्वारा विप्र कल्याण बोर्ड का गठन और ई.डब्लू.एस केटेगरी को छूट सहित अन्य मांगों को लेकर विप्र महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेईया के नेतृत्व में विप्र महासभा सहित कई ब्राह्मण संगठनों के द्वारा गत तीन माह से लगातार ज्ञापन, धरना, अनशन का कार्यक्रम करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार को बार-बार अनुरोध कर स्मरण कराया जा रहा है ,लेकिन ब्राह्मण समाज की मांगों पर आश्वासन के अलावा ठोस कार्यवाई नहीं की जा रही है।

इस कारण आगामी 22 मार्च को विप्र महासभा और ब्राह्मण समाज के विभिन संगठनों एवं संगठनों के पदाधिकारी सहित ब्राह्मण समाज के नेताओं के  द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित परशुराम सर्किल से मुख्यमंत्री निवास तक ब्राह्मण एवं सन्त आक्रोश रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को अपनी मांगो से अवगत कराया जायगा । 

स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि कई वर्षों से देवस्थान विभाग पर राजनीति से जुड़े व्यक्ति को ही देवस्थान विभाग का चेयरमैन राज्य मंत्री बनाया जाता रहा है ,लेकिन फिर भी देवस्थान विभाग के कार्य क्षेत्र में कोई उन्नति नहीं हुई है। अतः सन्त समाज की यही मांग है कि देवस्थान विभाग का चेयरमैन (राज्यमंत्री) केवल संत समाज से ही हो ताकि देवस्थान संबंधित कार्य बहुत ही उचित तरीके से हो सके।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments