शनि अमावस्या पर इसकी पूजा करने पर मिलता है विशेष फल

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) आज शनि अमावस्या मनाई जा रही है | शनि अमावस्या का खास महत्व होता है | इस दिन शनिदेव की पूजा करने से भक्तों को विशेष फल प्राप्त होता है |

अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्रचार्य ने बताया कि आज चार ग्रहों का विशेष योग बन रहा है |  सूर्य, चंद्रमा, बुध और शुक्र ये चारों एक साथ कुंभ राशि में रहेंगे और कुंभ शनि की ही राशि है, मतलब शनि की राशि में ही चर्तुग्रही युति योग बन रहा है |  आमतौर पर देव कार्य और पितृ कार्य के लिए शनैश्चरी अमावस्या अलग-अलग तिथि में पड़ती है, लेकिन इस बार देव कार्य और पितृ कार्य दोनों के लिए शनैश्चरी अमावस्या एक ही दिन पड़ रही है | इसके अलावा यह अमावस्या दर्श अमावस्या  की श्रेणी में आ रही है | जब अमावस्या सुबह से शाम तक अपनी तिथि के अनुसार गोचर करती है तो वह दर्श कहलाती है ।

आज शनि अमावस्या के दिन सुबह के समय घी का दीपक जलाएं और भगवान सूर्य के 12 नामों का और आदित्य ह्रदय स्त्रोत का जाप करें | शनि अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा भी फलदायी मानी जाती है | इसलिए शनि देव के दुष्प्रभाव से बचने के लिए इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का एक दीपक जरूर जलाएं |

ऐसी मान्यता है कि शनि देव को शमी का वृक्ष भी बेहद प्रिय है, इसलिए शनि अमावस्या के दिन शाम के समय शमी के पेड़ के पास एक दीपक जलाने से कई लाभ मिलते हैं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments