प्रयास फाउंडेशन ने किया मेधावी छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) चौमूं शहर स्थित प्रयास फाउंडेशन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जयपुर- सीकर हाईवे स्थित आर चंद्रा रिसोर्ट में मेधावी छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया | अतिथियों ने माता सरस्वती के फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की |

सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि डॉ .लीला व्यास, पूर्व सीनियर प्रोफेसर, गायनोलॉजी जनाना हॉस्पिटल जयपुर, विशिष्ट अतिथि सोनिया महाजन सीनियर आईआरएस आईटी डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग, गोविन्दगढ़ वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत और शुभ आशीर्वाद दाता पद्मश्री गुलाबो सपेरा रही |अतिथियों ने बालिकाओं को माला पहनाकर , स्मृति चिन्ह और प्रमाण - पत्र देकर सम्मानित किया | समारोह के बीच -बीच में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गयी |

मुख्य अतिथि लीला व्यास ने कहा की बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की जगह अब हम सबको बेटे को समझाओ पर काम करना होगा | अगर बेटा समझ जाएगा तो महिला अपने आप ही सशक्त हो जाएंगी |

पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने भी अपने जीवन से संबंधित संघर्ष कि गाथा उपस्थित छात्राओं और जनसमूह को बताई और कहा कि हमें कभी भी हार नहीं माननी है, आगे बढ़ते जाना है | गुलाबो सपेरा ने प्रसिद्ध राजस्थानी लोकगीत "काल्यो कूद पड्यो मेला में" पर मनमोहक नृत्य भी पेश  किया |

विशिष्ट अतिथि सोनिया महाजन ने कहा कि महिला पहले भी सशक्त थी और अब भी सशक्त है | बस जरूरत है तो जागने की | संदीप सारस्वत ने कहा कि महिलाओं का सम्मान ही हमारे समाज का सम्मान है और बेटियां हर वह कार्य कर सकती हैं जो बेटा करता है | हमें बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है |

प्रयास फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. शिखा मील बराला ने बताया की चौमूं क्षेत्र की समस्त स्कूलों की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया | महिला सशक्तिकरण के लिए एक छोटा सा प्रयास ! प्रयास फाउंडेशन द्वारा किया गया है | बेटियां हमारे समाज का गौरव हैं |चोमू क्षेत्र की छात्राएं और महिलाएं आगे बढ़े ,इसके लिए हमारा फाउंडेशन हमेशा कार्य करता रहेगा |

इस दौरान डॉ अमित बराला, डॉ. नरेश बराला, सुरेश शेरावत, लालचंद झाझड़ा, राधे चोधरी, गोपाल गुलिया , सूरज चौधरी, कृष्ण कुमार सैनी,पप्पूराम मुंडरु, सीमा यादव,मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे | मंच का प्रभावी संचालन कर प्रसिद्ध एंकर प्रीति सक्सेना ने प्रोग्राम में समां बांध दिया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments