कला एवं संस्कृति मंत्री ने किया ‘नृत्यम‘ का शुभारम्भ

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने जवाहर कला केन्द्र में अग्रवाल एजूकेेेशनल कल्चरल एण्ड वैलफेयर सोसाईटी द्वारा आयोजित ‘कत्थक‘ की विभिन्न शैलियों पर आधारित ‘नृत्यम‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

रंगायन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जयपुर, लखनऊ और रायगढ़ घराने से जुड़े प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही उभरती हुई प्रतिभाओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में श्रीमती शिवकुमारी कल्ला, निदेशक डॉ. स्वाति अग्रवाल सहित नृत्य एवं कला प्रेमियों ने शिरकत की।

नृत्यम् कार्यक्रम की निदेशक डॉ. स्वाति अग्रवाल ने ताल पंचमसवारी में शुद्ध कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं उनके निर्देशन में संस्था की कई उभरती हुई प्रतिभाओं ने गणेश वंदना, ताल अष्टमंगल, ताल त्रिताल व तराना की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। दिल्ली से आई लखनऊ धराने की नृत्यांगना महुवा शंकर ने आड़ा चौताल एवं होली तथा भोपाल से आई रायगढ़ घराने की नृत्यांगना वी. अनुराधा सिंह ने ताल त्रिताल में शुद्ध कत्थक नृत्य और राग हंसध्वनि में तराना प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रस्तुतियों की सराहना करते संस्था और कलाकारों को बधाई दी। 


डॉ. कल्ला और श्रीमती शिवकुमारी कल्ला ने कलाकारों को सम्मानित भी किया। यह कार्यक्रम कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग तथा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया। 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments