डॉ.दीपिका बराला ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई महिला की ज़िन्दगी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) क्षेत्र के राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपिका बराला ने सीकर निवासी 45 वर्षीय सुनीता देवी का दूरबीन द्वारा बहुत ही जटिल ऑपरेशन कर ज़िन्दगी बचाई है |

डॉ.दीपिका बराला महिला की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करती हुई 

डॉ.दीपिका बराला ने बताया कि आमतौर पर इस प्रकार का जटिल ऑपरेशन 7 से 8 इंच का चीरा लगाकर सामान्य पद्धति से  किया जाता है | जिससे मरीज को ठीक होने में काफी समय लगता है | इस महिला मरीज का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी ( दूरबीन शल्य चिकित्सा पद्धति ) से सफल ऑपरेशन किया गया है |

लेप्रोस्कोप वास्तव में एक पतली सी ट्यूब होता है, जिसमे एक प्रकाश स्त्रोत और कैमरा लगा होता है जो पेट के भीतर की तस्वीर को दिखाता है | इसके द्वारा ऑपरेशन मरीजों के लिए एक वरदान साबित होता है | इस शल्य चिकित्सा पद्धति को की-होल सर्जरी या पिनहोल सर्जरी भी कहा जाता है | यह एक अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा पद्धति हैं जिसमे पेट के ऑपरेशन बहुत ही छोटे चीरों ( 0.5 से 1 सेमी.) के द्वारा संपन्न किए जाते हैं | इस पद्धति से मरीज को कम दर्द होना व कम संक्रमण की सम्भावना, कम निशान पड़ना व बड़े भद्दे चीरो के निशानों से छुटकारा, कम रक्तस्राव होना, जल्दी ठीक होना एवं अतिशीघ्र रिकवरी, ऑपरेशन के उपरांत होने वाली हर्निया की समस्या से मुक्ति, अस्पताल से एक या दो दिन में छुट्टी मिल जाना जैसे अनेको लाभ होते हैं |

जानकारी के अनुसार महिला लगभग 5 साल से बच्चेदानी की गांठ की वजह से  काफी परेशान थी | जिसको परिजनों ने बराला हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका बराला को दिखाया | जहाँ पर सोनोग्राफी जाँच करवाने पर मरीज की बच्चेदानी में 11*13 सेंटीमीटर की गांठ पाई गई | परिजनों की सहमती मिलने पर लेप्रोस्कोपिक से उक्त  2 किलो की गांठ को निकालते हुये बहुत ही जटिल ऑपरेशन कर मरीज को जीवनदान दिया |


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments