भारतीय संस्कृति पर संगोष्ठी का आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / शंकर कटारिया 

रतननगर (संस्कार न्यूज़) कस्बे के वार्ड न. 5 स्थित भगवती देवी महर्षि निवास में भारतीय संस्कृति पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

साहित्य कला संस्थान जयपुर व रतननगर की ओर से भारतीय संस्कृति पर आयोजित संगोष्ठी में साहित्यकार पं. मुरारीलाल महर्षि, शिक्षाविद वासुदेव शर्मा, चूरू से योगाचार्य डा. मनोज शर्मा, भूवनेश्वर से मुरारीलाल लढानिया, जयपुर से कलाकार राजेंद्र जडेजा, राजस्थानी दूरदर्शन कल्याणी की संयोजिका अनिता प्रधान, संगीत गायिका रेखा परिहार, राजस्थान लोककला संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, योग प्रशिक्षक शंकरलाल सैनी,  रतननगर नारी शक्ति टीम अध्यक्ष संतोष परिहार आदि ने भाग लिया तत्पश्च्यात सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने राजस्थानी गीत पेश किये।


कार्यक्रम के व्यवस्थापक नारायणप्रसाद गौड. ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष साहित्यकार पं. मुरारीलाल महर्षि ने भारतीय संस्कृति व पाश्चात्य संस्कृति की तुलना करके समीक्षा की। उन्होने कहा विश्व की सबसे प्राचीन व महान संस्कृति के रूप में भारतीय संस्कृति को जाना जाता है। तथा भारतीय संस्कृति पाश्चात्य संस्कृति की अपेक्षा बहुत सुदृढ़ व स्थायीत्व को प्रदान करने वाली है। जबकि पाश्चात्य संस्कृति बेहद फुहड़ व घीनोनी है ये भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात कर रही है इसने युवाओं को अपने आगोश में ले लिया है युवाओं को इससे बचना चाहिए।

योग प्रशिक्षक शंकरलाल सैनी ने युवाओं को सोशल साईट, फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर, यू-ट्यूब, इन्सटाग्राम आदि का सदुपयोग लेने को कहा तथा साथ ही योग करने की सलाह दी। उन्होनें कहा कि रोजना योग करना चाहिए योग करने से आचार-विचार शुद्ध होंगे। 

इस मौके पर नारायणप्रसाद शर्मा, राजेंद्र धरेंद्रा, दीपचंद हीरावत, विमलकुमार हीरावत, प्रदीप कुमार डीडवानिया, नथमल महर्षि, नरेन्द्र चतुर्वेदी, लीलाधर बील, संदीप सोनी, महावीर प्रसाद सोनी, सुखदेव तंवर, नथूराम वर्मा, महावीरप्रसाद स्वामी, डेडराज शर्मा, हेमंत सोनी, शालु सोनी, सीतादेवी सोनी, महिमा सोनी, प्रिया सोनी, रिंकी सोनी, तथा रतननगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments