युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए रोवरिंग रेंजरिंग से जोड़ना आवश्यक : डॉक्टर अमेरिका सिंह

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए रोंवरिंग रेंजरिंग गतिविधियों से जुड़ना आवश्यक है ! यह उदगार मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर अमेरिका सिंह ने कहे |

सुरेंद्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट मण्डल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर मंडल क्षेत्र के सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालय में रोवरिंग रेंजरिंग गतिविधि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह से बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त, सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट, डॉ. खुशपाल गर्ग रोवर लीडर एमएलएसयू,राकेश टाक सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट ने भेंटवार्ता कर स्काउट संगठन के बारे में आवश्यक जानकारी एवं उपलब्धियों के साथ ही आगामी प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। 

कुलपति अमेरिका सिंह ने भारत स्काउट गाइड संगठन को हर संभव सहयोग दिलाने के साथ ही मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के अधिनस्थ सभी महाविद्यालयों में रोवरिंग,रेंजरिंग प्रवृति का अनिवार्य सक्रिय संचालन के साथ ही मंडल क्षेत्र की रोवरिंग प्रवृत्ति को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करवाने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए संबंधित को निर्देश प्रदान किए।

 इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड संगठन की ओर से कुलपति अमेरिका सिंह का बाबू सिंह राजपुरोहित संगठन का स्कार्फ, सुरेंद्र कुमार पांडे ने मेवाड़ी परंपरागत मेवाड़ी पाग एवं राकेश टाक ने उपरणा पहना कर अभिनंदन किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments