8 दिन बंद रहेंगे बैंक निपटा लें अपने काम

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) मर्जर और निजीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर यूएफबीयू समेत देश के नौ प्रमुख बैंकिंग संगठनों ने हड़ताल की घोषणा की है | तारीखों का चयन इस आधार पर किया गया है लगातार चार दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर ताले होंगे | मार्च का महिना राजस्व के लिहाज से बेहद अहम है | ऐसे में बैंकों में मार्च महिने के शेष दिनों में आठ दिन बैंकों का बंद रहना परेशानी खड़ी कर सकता है | केंद्र और राज्यों के उपक्रमों की राजस्व वसूली भी प्रभावित हो सकती है |

प्रतीक चित्र 

सरकारी बैंकों को प्राइवेट क्षेत्र को सौंपने के सरकार के कदम के खिलाफ बैंक हड़ताल पर जा रहे हैं | 15 और 16 मार्च को बैंकों की हड़ताल होगी | इस कारण बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेगा | हालांकि आने वाले 6 दिनों में पांच दिन बैंक बंद रहेंगे | बैंकों में अगर कोई जरूरी काम है तो वो अभी निपटा लें वरना आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | सरकारी बैंकों को प्राइवेट क्षेत्र को सौंपने के सरकार के कदम के खिलाफ बैंक राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं | 15 और 16 मार्च को बैंकों की हड़ताल होगी | इस कारण बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेगा,हालांकि मार्च के शेष दिनों में राजस्थान में आठ दिन बैंक बंद रहने वाले हैं |

बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है | फोरम ने सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यह हड़ताल बुलाई है | इस साल बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था| केंद्र सरकार साल 2019 में पहले ही एलआईसी में आईडीबीआई बैंक का अधिकांश हिस्सा बेच चुकी है | इसके साथ ही पिछले चार सालों में 14 सार्वजनिक बैंकों का विलय हुआ है |

यूएफबीयू के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉयज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक एम्प्लॉयज कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं | इसके अलावा इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस, नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स शामिल हैं |

इस तारीख को बंद रहेंगे बैंक
13 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश
14 मार्च : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
15 मार्च : बैंक यूनियनों की हड़ताल
16 मार्च : बैंक यूनियनों की हड़ताल
21 मार्च : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
27 मार्च : मार्च महिने का चौथे शनिवार की वजह से अवकाश
28 मार्च : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
29 मार्च : होली का अवकाश

बैंकिंग संगठनों की हड़ताल का सीधा असर राजस्व संग्रहण पर पड़ेगा | केंद्र और राज्यों के मार्च अंत तक कलेक्शन करने वाले विभागों का वर्कलोढ़ शेष कामकाजी दिनों में बढ़ सकता है | हड़ताल के बाद भी केंद्र का रवैया इसी रूख पर बना रहता है आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का रूख दिख सकता है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments