जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी
मुंबई (संस्कार न्यूज़) बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं निक्की तंबोली का नाम इन दिनों नेहा कक्कड़ के भाई टोनी के साथ काफी जोड़ा जा रहा है |
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर तारीफ करते रहते हैं | वहीं दोनों के दोस्तों का कहना है कि अभी दोनों के बीच कुछ भी सीरियस नहीं है | दोनों ने साथ में एक गाना शूट किया है और इसी वजह से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई है | इसके अलावा दोनों के बीच अभी कुछ नहीं है |
वैसे इन दिनों निक्की, क्वारंटाइन में हैं. |दरअसल, चंडीगढ़ से शूट खत्म कर निक्की की तबीयत खराब हो गई थी| उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई, फिलहाल वह रेस्ट कर रही हैं |
निक्की को बिग बॉस ने दी नई पहचान
बिग बॉस का 14वें सीजन ने निक्की को पहचान दी |इस सीजन की विनर तो रुबीना दिलैक रहीं, रनर अप राहुल वैद्य और तीसरे नंबर पर निक्की तंबोली रहीं थीं | फ़िलहाल निक्की बिग बॉस से बाहर आने के बाद लगातार अपने दोस्तों के साथ मिल-जुल रही हैं | हाल ही में वह अपना एक प्रोजेक्ट पूरा करके चंडीगढ़ से लौटी हैं | आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को अक्सर साझा करने वाली मॉडल और एक्ट्रेस निक्की अब तक कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं | मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली निक्की साउथ की सफल फिल्म कंचना 3 में भी नजर आ चुकी हैं |
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर हुई थी ट्रोल
कुछ दिन पहले वीजे एंडी कुमार ने निक्की तंबोली का इंटरव्यू लिया था | अपने इस इंटरव्यू में निक्की तंबोली ने एक बार फिर जाहिर किया है कि अली गोनी के लिए उनके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर है | निक्की, अली का नाम सुनकर शर्माती भी नजर आईं। यही नहीं, जब एंडी ने निक्की से पूछा कि क्या आप अली गोनी के साथ डेट पर जाना चाहेंगी? इस पर भी निक्की ने शरमाते हुए हां में जवाब दिया | निक्की की इन बातों से अली और जैस्मिन के फैन्स इसी बात से नाराज हो गए और निक्की को बुरा भला कहने लगे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
0 Comments