विश्व स्काउट एवं गाइड चिन्तन दिवस मनाया गया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

सीकर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला सीकर क्षेत्र में विश्व स्काउट एवं गाइड चिन्तन दिवस शिक्षा अधिकारीयो , भामाशाहो, स्काउट गाइड पदाधिकारीयों के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। इसके अन्तर्गत पूर्व संस्था पर दीपोत्सव का आयोजन किया जिसमें 160 स्काउट गाइड ने भाग लिया। 


स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट के नेतृत्व व सुरेश कुमार शर्मा मेडिकल ऑफिसर दिल्ली, आलोक कोशिक अध्यक्ष संकल्प सेवा संस्थान सीकर, एडवोकेट लीना बिजारणियॉ, सुनिता जोशी के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत सबसे पहले आगन्तुक अतिथियों का स्वागत स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ आनर प्रदान कर किया | उसके बाद अतिथियों ने स्काउटिंग के जन्मदाता बेडन पॉवेल एवं लेडी बेडन पॉवेल के चित्र पर धूपदीप एवं मार्ल्यापण कर शुभारम्भ किया । उसके बाद सुनिता जोशी गाइड केप्टिन एवं सयुक्त सचिव, गुलाब चन्द कुमावत, मोहन लाल सुखाडिया स रोवर लीडर के नेतृत्व में स्काउट गाइड गतिविधि एवं पर्यावरण संरक्षण, हस्तकला, वेस्ट मेटेरियल से बनाई गई वस्तुएं ,मॉडल, पेन्टिगं की प्रदर्शनी लगाई जिसका उद्घाटन कर अतिथियों एवं स्काउट गाइड रोवर रेन्जर ने अवलोकन किया ।

इस अवसर पर विश्व स्काउट दिवस संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पूर्व राष्ट्र्पति गाइड कान्ता ब्यास के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें पीया शर्मा ने राजस्थानी लोकनृत्यो की शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान पर रही । इस अवसर बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट ने बेडन पॉवेल के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम का संचालन किया । 

सुरेश कुमार शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि स्काउट गाइड आन्दोलन विश्व का सबसे बडा आन्दोलन जो कि स्काउट गाइड बालक बालिकाओं को चरित्र स्वावलम्बन, स्वास्थ्य एवं सेवा की शिक्षा प्रदान करता है। 

आलोक कोशिक ने स्काउट गाइड को फिट रहने के लिए योग एवं प्रणायाम जरूरी है प्रत्येक स्काउट गाइड को स्वस्थ रहने के लिए योगासन अवश्य ही करने हेतु प्रेरित किया ।

एडवोकेट लीना बिजारणियॉ ने कहा कि सीकर जिले में स्काउट गाइड आन्दोलन शानदार कार्य कर रहा हैं स्काउट गाइड को प्रत्येक वि़द्यालय में प्रोत्साहन मिलना चाहिये एवं उच्च कोटि के नागरिक तैयार करने चाहिये। 

 इसके साथ ही सुनिता जोशी ने बचपन की गाइडिंग सम्बन्धी अनुभव बताये एवं अपने वि़द्यालय में अधिक से अधिक स्काउट गाइड जोडने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के दोरान कोविड 19 काल में तथा विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले रोवर स्काउट गुलाब चन्द कुमावत मरूधर ऑपन रोवर कू्र सीकर, श्यामरथ स्काउट श्री कल्याण स्कूल सीकर, स्काउट अंकित कुमार सैनी, अनिल,सरवन नायक,कुणाल नायक ,हरदयाल मा वि बजाज सर्किल, भानू ढीकिया,रितु कुमारी पूजा नायक,संजना कुमारी, महक शर्मा को संकल्प सेवा संस्थान सीकर के सौजन्य से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। बाद में स्काउट गाइड ने विश्व स्काउट दिवस पर माधव सागर में श्रमदान कर झाडू निकाली एवं पॉलीथीन कागज, पत्ते व अन्य कचरा आदि एकत्र कर तालाब को स्वच्छ बनाया।

विश्व स्काउट गाइड दिवस पर शानदार कार्यक्रमो के साथ जिले के स्काउट गाइड गु्रुपो एवं स्थानीय संध मुख्यालयों सहित स्थानीय संध मुख्यालय पलसाना,फतेहुपर, लक्ष्मणगढ, नये स्थानीय संध रामगढ शेखावाटी,रा उ मा वि बुर्जा की ढाणी, रा बा उ मा वि छावनी नीमकाथाना,आर्दश विद्या निकेतन मा वि कोलीडा, रा बा उ मा वि मउ,रा मा वि चैलासी, रा मा वि गोरधनपुरा नीमकाथाना, रा उ मा वि रामपुरा खण्डेला, रा प्रवेशिका संस्कृत मरू, रा उ मा वि फागलवा,  रा उ मा वि रामपुरा धोद,रा मा वि कुरबडा,सहित सैकडो विद्यालयों में स्काउट गाइड सदस्यो ने पोस्टर, भाषण, निबन्ध, संास्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, सर्वधर्म प्रार्थना सभा,  पोधो की देखभाल, भ्रमण, हाईक, रंगोली, वृक्ष वाटिका तैयार करना, गीत, कविता, मानव श्रखला बनाना, जन चेतना रैली, नाटंक,कैम्पफायर सहित अनेक कार्यकम आयोजित कर चेतना का कार्य किया । 


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments