मोरीजा में लाल मुंह के बंदर मिले मृत

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) ग्राम मोरीजा में चौमूं चंदवाजी स्टेट हाईवे पर लाल मुंह के बंदर मृत अवस्था में मिले। उपसरपंच सुदर्शन शर्मा ने बताया कि प्रातः भ्रमण करने वाले ग्रामीण ने सुबह सूचना दी कि स्टेट हाईवे पर लाल मुंह के बंदर मृत अवस्था में पड़े हैं। इस पर मौके पर जाकर देखा तो लाल मुंह के 8 छोटे व बड़े बंदर मृत अवस्था में पड़े हुए थे।उन्हें देखने से लगा कि इन्हें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाहर से लाकर डाला गया है और दो-तीन दिन पूर्व से मृत प्रतीत  हुए।

उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना , वन विभाग के कार्मिकों व टोल रोड कंपनी के मैनेजर को सूचित किया गया । सूचना पर टोल रोड मैनेजर कर्मवीर शर्मा ने  मौके पर गाड़ी भेज कर मृत बंदरों को उठवाया व सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।इसके बाद एसडीएम चौमूं के निर्देश पर वन विभाग के  कार्मिक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने  मौका मुआयना कर मौका रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद ग्राम पंचायत के सहयोग से मृत बंदरों को मिट्टी में दफनाया गया।

मौके पर उपसरपंच सुदर्शन शर्मा, दिनेश शर्मा,टोल रोड कंपनी कार्मिक राजेश मीणा,वन विभाग के पपेंद्र वर्मा, महिपाल चौधरी आदि उपस्थित थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments