विधायक शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को विधानसभा में उठाया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से चोमू विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त चल रहे पदों पर सवाल पूछा। विधायक शर्मा ने पूछा कि चोमू विधानसभा में विभाग के अधीन कितनी आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ता, सहायिका कार्यरत है और कितने पद रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया विचाराधीन है या नहीं। 

इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने जवाब देते हुए कहा कि  विधानसभा क्षेत्र चोमू में महिला बाल विकास विभाग के अधीन 297 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 286 आंगनबाड़ी सहायिका और 300 आशा सहयोगिनिया कार्यरत है। चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 15 कार्यकर्ता, 20 सहायिका, 6 आशा सहयोगियों के पद रिक्त चल रहे हैं और चोमू विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया संबंधित ग्राम पंचायतों के अधीन विचाराधीन है। 

विधायक रामलाल शर्मा ने सभापति महोदय सीपी जोशी के माध्यम से महिला एवं बाल विकास मंत्री से पूछा कि आप ने बताया कि 15 कार्यकर्ता, 20 सहायिका और 6 आशा सहयोगिनियो के पद रिक्त है, यह पद कब से रिक्त है और अब तक इनको क्यों नहीं भरा गया, इसका क्या कारण है। क्या ग्राम पंचायतों में विचाराधीन होने से क्या ग्राम पंचायतें अनुमोदन नहीं करेगी तो क्या आपका विभाग भी इन पदों को भरने की मंशा रखता है या नहीं। विधायक शर्मा के सवालों पर मंत्री ने कोविड-19 का बहाना बनाते हुए सवालो पर टालमटोल करने की कोशिश की परंतु विधायक रामलाल शर्मा ने तुरंत अपनी कुर्सी से खड़े होकर पूछे गए सवालों का जवाब देने को कहा। 

इस पर मंत्री ममता भुपेश ने कहा कि गोविंदगढ़ प्रथम में सहायिका का एक पद 2019 से रिक्त है, और गोविंदगढ़ प्रथम में 2019, अनंतपुरा में 2019 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद बारावाली ढाणी कार्यकर्ता का है जो की 2012 से, चौमुं पाच्या वाली ढाणी में 2012 से, गोविंदगढ़ प्रथम में 2019 से,  कुमावतो प्रधानों की ढाणी में 2012 से रिक्त चल रहे है। 2012 और 2014 के रिक्त पद स्टे के माध्यम से रुके हुए हैं, जो 2019 की प्रक्रिया है। गोविंदगढ़ प्रथम किशनपुरा सी का पद 2019 में ही रिक्त हुआ था, इसका चयन शीघ्र होने वाला है इसकी पूरी प्रक्रिया हो गई है। 2012 के दो स्थान बारावालों की ढाणी और पाच्या वाली ढाणी में रिक्त पदों को भरने में काफी विलंब हुआ है और मैं माननीय सदस्य को विश्वास दिलाती हूं कि इसकी पूरी जांच की जाएगी और जो भी संबंधित अधिकारी या कर्मचारी या किसी भी स्तर पर अगर इसमें कोई चूक हुई है तो उसके खिलाफ से विभाग कार्रवाई करेगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments