धर्मेंद्र कुमार घसिया बने बलाई विकास समिति अध्यक्ष

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) मोरीजा रोड कागलिया हनुमान मंदिर के सामने स्थित बलाई समाज सभा भवन में बलाई विकास समिति, जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के अध्यक्ष पद के चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी कैलाश चंद मोरदिया, सहायक चुनाव अधिकारी गजानंद बुनकर, सोहनलाल डूमोलिया, गजानंद परिहार व रोशनलाल बुनकर के सानिध्य में सम्पन्न हुए ।

मुख्य चुनाव अधिकारी मोरदिया ने बताया कि समिति के 604 सदस्यो ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनिल बुगालिया को 224 मत मिले वही धर्मेंद्र कुमार घसिया को 373 मत मिले। 149 मतों से धर्मेंद्र कुमार घसिया विजय घोषित हुए। 

नामांकन के दिन ही महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल व कोषाध्यक्ष गंगाराम परिहार निर्विरोध चुने गए। मुख्य चुनाव अधिकारी मोरदिया ने अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष को अपने पद की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज-बंधुओं ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया। 

आपने पढ़ा क्या - पट्टी पर नाम के लिए नहीं, जनता के विकास के लिए कार्य करूंगा - विष्णु कुमार सैनी

इस दौरान सेनि. पुलिस महानिरीक्षक जीसी राय, सेवानिवृत्त एडीएम कालूराम बुनकर, सेवानिवृत्त बीएसएनएल सुपरवाइजर रामकिशोर राय, पूर्व अध्यक्ष बद्रीनारायण कांदेला, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल हरसोलिया, पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पंवार, पूर्व अध्यक्ष पीसी बलाई, पूर्व महासचिव जितेंद्र डुमोलिया, पूर्व कोषाध्यक्ष गणेश नारायण गोरासरा, पूर्व सरपंच छीगनलाल झाटीवाल, पूर्व सरपंच बद्रीनारायण परिहार, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, पूर्व सरपंच कैलाश गोरासरा, पूर्व सरपंच मोहन बुनकर, पूर्व सरपंच रामपाल बायला, महेंद्र खंडेलवाल, एडवोकेट महावीर प्रसाद जिन्दल, सुरेंद्र सिंह हरसोलिया, शंकरलाल परिहार, सेडूराम कालोया, ओमप्रकाश हरसोलिया आदि मौजूद थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments