पट्टी पर नाम के लिए नहीं, जनता के विकास के लिए कार्य करूंगा - विष्णु कुमार सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

 सभी जगह समान रूप से कराए जाएंगे विकास कार्य, राजनीति न करें |

 भाजपा पार्षदो से भी जानी समस्याए |

चौमूं (संस्कार न्यूज़) नगरपालिका में विकास कार्याें के शिलान्यास पर की जा रही राजनीतिक बयानबाजी से आहत नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी ने कहा कि हम नहीं चाहते की मान-मनुहार के चक्कर में जनता के विकास कार्य अटके रहे और क्षेत्र की जनता परेशान रहे। 

नाला निर्माण के शिलान्यास पर सैनी ने कहा कि यह सही है कि आदेश 6 नवंबर 2020 को हो गए थे, लेकिन कार्य शुरू करने की तिथि 9 नवंबर 2020 के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुए तो इसमें गलती किसकी है? चुनावी कार्यक्रम के दौरान मैं इधर से गुजर रहा था तो यहां रहने वाले आस -पास के लोगों का हाल पता लगा। उन्होंने बताया कि वे किस कदर इस नाले की बदबू परेशान हैं। उसी दिन मैंने यह निश्चय कर लिया था कि नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनते ही सबसे पहले यहां नाला निर्माण शुरू कराया जाएगा। अब जब नाला निर्माण कार्य शुरू किया है तो भाजपा विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता इस पर राजनीति कर रहे हैं। मेरी उनसे यही अपील है कि विकास कार्य होने दें, राजनीति नहीं करें। आपके द्वारा की जा रही बयानबाजी से लग रहा है कि आप विकास नहीं करवाना चाहते, केवल वाहवाही लूटना चाहते हैं। शिलान्यास पट्टीका पर नाम अंकित करवाने से क्षेत्र का विकास नहीं होगा। 

आपने पढ़ा क्या - नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी ने वार्ड न. 38 में नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

उनका यह कहना भी गलत है कि विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों को समारोह में नहीं बुलाया गया। हाल ही में हुए नगरपालिका पदभार ग्रहण समारोह में हमने भाजपा विधायक और पार्षदों को आमंत्रित किया था, लेकिन नगरपालिका कार्यक्रम में भी उपस्थित नहीं हुए । 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के आमंत्रण-पत्र पर भी मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामलाल शर्मा का नाम छपवाया था और साथ ही उन्हें बुलाया भी गया, किंतु वे इसमें भी नहीं आए। 

अब जिस वार्ड में नाला निर्माण कार्य शुरू होना था वह वार्ड भाजपा का नहीं है तो उस स्थिति में भाजपा पार्षद का नाम पट्टीका पर अंकित करवाना कहां तक उचित है? जिस पार्षद के वार्ड में काम होगा उसी का नाम पट्टिका पर लिखवाया जाएगा। सैनी ने ओर कहा कि भाजपा ने 10 साल के कार्यकाल में विकास नहीं करवाया। अब जब कांग्रेस बिना भेदभाव किए विकास कार्य करवा रही है तो भाजपा उसमें अड़चन पैदा कर रही है। नुक्स निकाल रही है।  इन सब बातों से यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा चौमूं नगरपालिका क्षेत्र में विकास नहीं करवाना चाहती बस सिर्फ राजनीति ही करना चाहती है। भाजपा ने शुरू से ही यही किया है काम करवाए नहीं, बल्कि अन्य द्वारा करवाए गए कामों का क्रेडिट खुद ने लिया है।

राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता में आते ही चोमू में भी विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ है। भाजपा पार्षदों से उनके वार्ड में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा है। उन्होंने भी पानी, नाली निर्माण जैसी समस्याओं के समाधान हेतु नगरपालिका मे ज्ञापन भी दिया है। हम नगरपालिका के सभी पार्षदों को साथ लेकर काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है। हम क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे, चाहे वह वार्ड कांग्रेस पार्षद का हो यह भाजपा पार्षद का।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments