अब चौमूं को भी बनाया जाएगा पर्यटन केंद्र : विष्णु कुमार सैनी

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) अब चौमूं .शहर में आने वाले सैलानियों को गंदगी और जाम देखने को नहीं मिलेगा। इसके लिए नए नगरपालिका बोर्ड ने कमर कस ली है। हाल ही में हुई बोर्ड की बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रस्ताव रखे गए और अधिकारियों को उन पर काम करने के निर्देश दिए गए। 

चेयरमैन विष्णु सैनी ने बताया कि अब चौमूं कस्बे को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। कस्बे के चारों दरवाजों के जीर्णोद्धार के साथ इन्हें हैरिटेज लुक दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही डीपीआर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कस्बे के चारों मुख्य दरवाजों पर लकड़ी के गेट लगाकर छतरियों का निर्माण कराया जाएगा। इन दरवाजों के निर्माण कार्य में चूने का प्रयोग करवाना भी सुनिश्चित किया गया है। इन दरवाजों पर 50 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही कस्बे में स्थित बावड़ियों का जीर्णोद्धार कर उन्हें विकसित किया जाएगा। सैनी ने बताया कि वर्ष 2008 में ही विरासत संरक्षण के लिए यह राशि स्वीकृत हो चुकी थी, लेकिन पूर्ववर्ती नगरपालिका बोर्डों ने ध्यान नहीं दिया और अब यह राशि लैप्स होने वाली थी।

इस दौरान बाजारों में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करवाने और फल-सब्जी के ठेले लगाने वालों का नियमन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इन फल-सब्जी वालों को यूनिक आईडी जारी की जाएगी जिससे बाजारों में अव्यवस्था ना फैले। मोरिजा रोड स्थित गणगौरी पार्क को भी विकसित किया जाएगा। चौमूं के खेल मैदान का काम भी कराया जाएगा। शहर में दिन में जलने वाली रोडलाइट्स को भी दुरुस्त करवाया जाएगा, ताकि बिजली का दुरुपयोग रूक सके।

सैनी ने बताया कि बैठक में आए प्रस्तावों को मूर्त रूप देने के लिए अधिकारियों को जल्द ही कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments