Prince Education Group के तत्वावधान में प्रेरणादायी सेमिनार का हुआ सफल आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

अब सिर्फ 150 रुपए में साल भर घर मंगवाएँ "संस्कार सृजन" न्यूज़ पेपर ! 

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) Prince Education Group के तत्वावधान में संचालित Prince Competition Classes में PC SAT (Admission cum Scholarship Test) के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक प्रेरणादायी सेमिनार का भी सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करना, बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन एवं प्रेरणा देना रहा।

PC SAT परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए, जिसमें ₹51,000/- का प्रथम पुरस्कार प्रमुख रहा। इसके अतिरिक्त ₹21,000/-, ₹11,000/- सहित अन्य कई नगद पुरस्कार भी घोषित किए गए। परीक्षा में सभी प्रमुख विषयों के प्रश्नपत्र शामिल थे, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं प्रतियोगी क्षमता का समग्र मूल्यांकन किया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लेकर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

इसी क्रम में आयोजित प्रेरणादायी सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. बी.सी. जाट, प्रो. डॉ. प्रवीण, डॉ. भारती तथा सुरेश यादव (सहायक निदेशक) उपस्थित रहे। सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रो. डॉ. बी.सी. जाट ने कहा कि मेहनत किसी स्थान की मोहताज नहीं होती, निरंतर परिश्रम और लगन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रो. डॉ. प्रवीण ने अपने संबोधन में योग एवं ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग और ध्यान के माध्यम से जीवन की प्रत्येक परीक्षा को सफलतापूर्वक पार किया जा सकता है। इससे मानसिक एकाग्रता, स्मरण शक्ति और आत्मबल में वृद्धि होती है।

डॉ. भारती ने कहा कि Prince Education Group विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को एक नई दिशा देगा। उन्होंने संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

सहायक निदेशक सुरेश यादव ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि स्वअनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राचार्य राजेश गोड़ ने आने वाले समय में संचालित किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि RAS फाउंडेशन से लेकर NET-JRF एवं अन्य सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाएगी।

अंत में Prince Education Group के निदेशक एवं चेयरमैन कैलाश चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान का लक्ष्य कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण एवं परिणामोन्मुख शिक्षा विद्यार्थियों तक पहुँचाना है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संस्था की प्रतिबद्धता दोहराई।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments