स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज का हुआ सम्मान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) आज रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने राजधानी जयपुर मे बैटरी चलित वाहनों (ई-व्हीकल्स) के मास्टर शोरूम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर माधुरी राखेचा के द्वारा स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज का चादर ओढ़ा कर  श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। 

इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र राठौड़,रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भाई, कोषाध्यक्ष महेश वाधवानी एवं प्रचार प्रसार मंत्री राजेश अत्री सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 

कार्यक्रम में राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि केंद्र सरकार की ई व्हीकल्स पॉलिसी के मद्देनजर आगामी समय में देश की सड़कों पर बैटरी से चलने वाले वाहनों में भारी बढ़ोतरी होने वाली है। अतः ऐसे में राजधानी जयपुर में भी MAJOR GREEN के वाहनों की बिक्री आज से प्रदेश में शुरु होना बहुत ही अच्छी बात है। 

गौरतलब है कि बैटरी से चलने वाले वाहनोें के चलते देश में पैट्रोल-डीजल की खपत घटने के साथ ही वायु प्रदुषण में भी भारी कमी आएगी। कम्पनी इस मास्टर शोरूम के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लगभग 20 स्टोर भी इसी माह शुरु होने जा रहे हैं।  इस दौरान कंपनी की प्रबंध निदेशक माधुरी राखेचा ने बताया, लिथियम आयन बैटरी से चलित स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 80 से 90 किमी तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही यह मात्र 25 पैसा प्रति किमी का खर्च हो आएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments