विधायक शर्मा ने चौमूं कस्बे में आवासीय योजना विकसित करने का मुद्दा विधानसभा में उठाया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज विधानसभा में  अतारांकित प्रश्न के माध्यम से चोमू कस्बे में आवासन मंडल द्वारा आवासीय कॉलोनी विकसित करने की योजना पर सवाल पूछा।

विधायक शर्मा ने पूछा कि क्या चौमूं में आवासन मंडल द्वारा आवासीय कॉलोनी विकसित करने की योजना है, यदि हां, तो उक्त योजना कब तक प्रस्तावित की जावेगी? इस पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आवासन मंडल चोमू कस्बे में आवास योजना विकसित करना चाहता है। चोमू आवासीय योजना में निर्मित आवास उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 1982 एवं 1989 में सामान्य पंजीकरण योजना प्रारंभ की गई थी।  आवासन मंडल द्वारा चोमू कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के समीप तहसील कार्यालय के पीछे 65 बीघा 07 बिस्वा भूमि अ्वाप्ति कारवाई की गई थी। जिसका पेपर परजेशन दिनांक 20.09.1989 को लिया गया एवं भूमि का अवार्ड दिनांक 15.12.1989 को घोषित हुआ। खातेदारों द्वारा भूमि की मुआवजा राशि प्राप्त नहीं करने के कारण मंडल द्वारा मुआवजा राशि 30,47,064 के चेक दिनांक 23.4.1993 न्यायालय सिविल जज जयपुर में जमा करवा दिए गए थे। आवासन मंडल द्वारा अथक प्रयासों के बावजूद भी अव्याप्तशुदा भूमि का भौतिक कब्जा प्राप्त नहीं किया जा सका है। भूमि का भौतिक कब्जा प्राप्त होने के उपरांत ही योजना का नियोजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा। 

विधायक शर्मा ने पूछा कि क्या यह भी सही है कि उक्त आवासीय योजना का मामला न्यायालय में विचाराधीन है? इस पर मंत्री महोदय ने जवाब दिया कि आवासीय योजना बाबत कोई वाद न्यायालय में विचाराधीन नहीं है। विधायक रामलाल शर्मा ने पूछा कि क्या यह भी सही है कि इस योजना से भू- स्वामित्व भी आवासन मंडल के नाम दर्ज हो चुका है यदि हां तो मंडल द्वारा कब्जा नहीं लेने के क्या कारण है? इस पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि मंडल द्वारा चोमू में आवासीय योजना बनाने हेतु 65 बीघा 7 बिस्वा भूमि का नामांतरण दिनांक 30.12.2004 को मंडल के नाम दर्ज हो चुका है, उक्त भूमि का भौतिक कब्जा लेने हेतु समय-समय पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस आयुक्त जयपुर से पुलिस जाब्ता प्राप्त करने हेतु निवेदन किया गया, किंतु पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के कारण भूमि का भौतिक कब्जा नहीं लिया जा सका। 

अंत में विधायक शर्मा द्वारा पूछा गया कि क्या आवासन मंडल उक्त भूमि का कब्जा लेने के लिए विचार रखता है? मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आवासन मंडल इस भूमि का कब्जा किसानों के साथ वार्ता करके शीघ्र लेने का प्रयास करेगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments