मिशन चलाकर दी 234051 रुपये की आर्थिक सहायता

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

दौसा (संस्कार न्यूज़) आजकल युवाओं द्वारा अधिकांश समय सोशल मीडिया पर बेफिजूल खर्च किया जाता है लेकिन इसके ठीक विपरीत कुछ युवाओं द्वारा सोशल मीडिया का सही उपयोग करके अनाथ बच्चों के लिए मिशन चलाकर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।


  
सूत्रों के अनुसार दौसा जिले के ग्राम रामेडा ढाणी नौ बीघा वाली , तहसील सिकराय, जिला दौसा में सड़क दुर्घटना में हरिमोहन योगी व उनकी धर्मपत्नी की मौत हो गई थी।  अनाथ हुए तीन बच्चों सहित सम्पूर्ण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था । 

नारकोटिक्स इंस्पेक्टर धर्मसिंह मीणा गनीपुर सिकराय ने बताया कि हम सभी के द्वारा सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर सर्व समाज के माध्यम से 2,34,051 रुपए की राशि एकत्रित करके पीड़ित परिवार को सौंपी  गई ।

आपने पढ़ा क्या - कौन है ये Aishwarya Rai की हमशक्ल ???  

कृष्णा उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर गनीपुर के निदेशक अमृतलाल मीणा ने मृतक दंपति हरिमोहन योगी एवं अनोखी योगी के बच्चों को एवं हरिमोहन योगी के छोटे भाई धर्मसिंह योगी  जिसकी करीब 8 माह पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी उसके बच्चों को भी अपने विद्यालय में निशुल्क शिक्षा देने की जिम्मेदारी ली गई। 

रिटायर्ड सूबेदार भगवान सहाय योगी ने  बताया कि युवाओं द्वारा अब तक सैकड़ों परिवारों को सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर सहारा दिया गया ।उन्होंने लोगो को अधिक से अधिक गरीब , अनाथ, बेसहारा लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। 

इस दौरान रिटायर्ड जेलर रामजीलाल योगी, रिटायर्ड हवलदार लालचंद योगी, अध्यापक शिवराम मीणा हरिसिंह नेताजी, जयसिंह मेडिया कालूराम गनीपुर, घनश्याम ठेकेदार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments