खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को पुनः चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) ग्राम देवथला निवाणा में आज खाद्य सुरक्षा पात्रता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को पुनः चालू करनें को लेकर देवथला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता महेश बुनकर व उनकी टीम नें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शाहपुरा एवं पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनीष यादव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपा |

ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में सरकार की कल्याणकारी योजना खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को सरकार के आदेशानुसार बंद कर रखा है, जिससे गरीब पात्र परिवार इस योजना का लाभ लेनें से वंचित हो रहें हैं | योजना में नाम जुड़वाने के लिए संबंधित कार्यालयों के निरंतर चक्कर लगा रहे है जहाँ से उन्हें निराशा ही हाथ लग रहीं है। 

आपने पढ़ा क्या - कौन है ये Aishwarya Rai की हमशक्ल ???

खाद्य सुरक्षा योजना वास्तव में गरीब मजदूर तबक़े के परिवारों के लिए वरदान साबित हुईं हैं | वहीं कुछ धनाढ़्य व सरकारी कर्मचारी लोग भी इस योजना में ग़लत तरीके से जुड़कर सरकार को चूना लगा रहें हैं, जिसका खुलासा उपखंड  अधिकारी अभिषेक सुराणा नें कुछ माह पूर्व ही किया है। इस योजना में लाभ ले रहें पात्र व जुड़े परिवारों का पुनरावलोकन व समीक्षा भी अति आवश्यक हैं तथा खाद्य सुरक्षा पात्रता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पुनः चालू करवानें का आग्रह किया है|

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनीष यादव ने कहा कि सही मायने में जो परिवार पात्रता सूची में होने चाहिए लेकिन वो सूची में नही हैं। निश्चित रूप से जो परिवार पात्र हैं उनको जोड़ना चाहिए इसके लिए मुझे ज्ञापन प्राप्त हुआ है मैं जनमानस की इस आवाज को निश्चित रूप से सरकार तक पहुचाने का काम करूंगा। 

इस मौके पर जगदीश यादव,  मुकेश यादव, यादपाल मीणा, भीवा राम यादव, अभिषेक कुमावत, नरेंद्र मीणा आदि लोग उपस्थित रहे। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments