शाहजहांपुर बॉर्डर से आज किसान करेंगे दिल्ली की ओर कूच

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / विजेंद्र सिंह दायमा 

बाय सीकर  (संस्कार न्यूज़ ) शाहजहांपुर दिल्ली हाईवे पर चल रहे हैं किसान आंदोलन मे अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड अमराराम के नेतृत्व में आज महापड़ाव के 12 वें दिन भी जारी रहा। किसान नेताओं ने सरकार पर झूंठी अफवाह फैलाकर अन्नदाताओं को बदनाम करने की साज़िश बताया। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार गोदी मिडिया के जरिए झूंठी अफवाह फैलाना बंद करे और किसानों से बात कर तीनों काले कानून वापस लेकर  समर्थन मूल्य की गारंटी कानून लाकर समस्या का समाधान करें।


किसान अपना आंदोलन शांतिपूर्वक तरीके से चला रहे है। किसान नेताओं ने कहा कि हर व्यक्ति और संगठन का अपना संविधानिक अधिकार है की वह धरना प्रदर्शन कहीं भी कर सकता है। परंतु राजस्थान के किसान जब तेरह दिसंबर को दिल्ली कूच कर रहा था तो हरियाणा पुलिस ने किसानों का भारी पुलिस फोर्स व बेरिकेडिंग कर के  किसानों को रोड़ पर ही बैठाने को मजबूत कर दिया।आज बारह दिन से किसान जयपुर दिल्ली हाईवे शाहजहांपुर बोर्डर पर अपना शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन चला रहे हैं।आज भी बहुत सारे जनसंगठन व सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों के सब्र की परीक्षा न लें,अगर किसानों पर सरकार बल-प्रयोग करेंगी। तो किसान लाठी गोली भी खाने के लिए भी तैयार हैं। लेकिन अपने हक अधिकार नहीं छोड़ेंगे। धरना स्थल पर भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण ने भी अपनी बात रखते हुए किसानों के समर्थन में अपना समर्थन दिया। धरना में सीकर जिले के खोरा सरपंच भगवान सहाय डाका, सीपीएम के जिला सचिव किशन पारीक, पूर्व सरपंच झाबर सिंह राड़, बाज्यावास पूर्व सरपंच शंकरलाल थोरी, मंगल सिंह यादव, अनिल यादव अजीतगढ़, कुंदन लाल वर्मा, सीपीआई एम दातारामगढ़ तहसील सचिव हरफूल सिंह बाजिया, सीकर एसएफआई के जिला अध्यक्ष महेश पालीवाल, सागर खगरिया सहित हजारों किसान  डटे हुए हैं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 9929701157.

Post a Comment

0 Comments