नरसिम्हा राव द्वारा ने रखी आधुनिक भारत की नींव - विष्णु कुमार सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी, उपाध्यक्ष किरण शर्मा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।


 

चेयरमेन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि 1991 के बजट की काफी सराहना की जाती है,क्योंकि  उसी से आधुनिक भारत की नींव रखी गयी और देश में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का खाका तैयार किया गया। नरसिम्हा राव कैबिनेट में वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट उन्होंने राजीव गांधी को समर्पित किया था। 1991 के बजट ने भारत को कई मायनों में बदल दिया क्योंकि इससे आर्थिक सुधारों और उदारीकरण की शुरूआत हुई। उप सरपंच मांगीलाल बलेसरा ने नरसिम्हा राव की जीवनी के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया। 

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी,  सरपंच संघ अध्यक्ष मदनलाल टोडावत, राजकुमार शर्मा, पार्षद उत्तम गोठवाल, महेश कुमार नायक, इमामुद्दीन कुरेशी, आमिर खान, अशोक कुमार रच्छौया, महेश कुमार मीणा, रमेश चंद्र सैनी, राकेश कुमावत, मुकेश पांच्या, रवि बागोरिया, सुभाष सैनी, अर्जुन हरितवाल, वंदना यादव, छीतरमल बबेरवाल, अजय जाटावत, अर्जुन सौंकरिया, बंटी सैनी, पवन कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार सैनी, गेंदी लाल सैनी, कानाराम तुंदवाला, मनीष सैनी, नरेश तंवर, साहिल खान सहित अन्य कांग्रेस जनों ने नरसिम्हा राव को पुष्पांजलि अर्पित की।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.

Post a Comment

0 Comments