किसानों की मांगों को भारत सरकार गंभीरता से विचार करेगी : रामलाल शर्मा

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारत सरकार और किसान संगठनों के बीच  हो रही वार्ता पर  भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि  किसानों की मांगे यदि सही है तो भारत सरकार उन पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान कृषि बिलों को लेकर सड़कों पर है और भारत सरकार उनसे वार्ता करने के लिए तैयार है। भारत सरकार किसानों की, यदि सही मांगे है, तो किसानों की मांगों को भारत सरकार मानने के लिए तैयार है। और कहीं पर भी इनकार नहीं करेगी, लेकिन किसानों की मांगों की आड़ के अंदर एक एजेंडा लेकर कोई पार्टी चल रही है, तो वह एक पार्टी विशेष रूप से किसानों को उकसाने का काम कर रही है और यह भी इस तरीके से जिस प्रकार से सी.ए.ए और धारा 370 के ऊपर बिना किसी के नुकसान के भी हल्ला मचाने का काम विपक्ष के द्वारा किया जा रहा था, वो भी सारा का सारा काम कृषि बिलो के अंदर भी किया जा रहा है।



भारत सरकार में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता के अंदर मीटिंग शुरू हो रही है और  देश के किसान संगठनों को मीटिंग में आमंत्रित किया गया है। उनकी मांगों को रखने की बात कही गई है और अगर किसान संगठनो की बात सही है तो उसके ऊपर भारत सरकार गंभीरता से विचार करेगी। लेकिन बिना किसी कारण के सिर्फ और सिर्फ किसानों को उकसाने का काम करें, उनको सड़कों के ऊपर लाने का काम करें और विशेष तौर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता किसान बनकर आए, इस बात को कभी भी कोई भी स्वीकार नहीं करेगा।क्योंकि देश के अंदर 50 सालो से अधिक वर्षों तक शासन करने के उपरांत भी कांग्रेस ने कभी किसान का भला नहीं किया और आने वाले समय के अंदर भी किसानों का कोई भला नहीं कर सकती और भाजपा शासनकाल में किसानों को स्वतंत्रता मिली है कि किसान को अपनी फसल का उचित मूल्य मिले तो भी विपक्ष के पेट में अंदर दर्द महसूस हो रहा।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments