भगवदगीता मानव निर्माण की सर्वश्रेष्ठ कृति है - शांडिल्य

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / शंकर कटारिया 

फतेहपुर शेखावाटी  (संस्कार न्यूज़ )  प्राचीन और अर्वाचीन कि वय संधि रेखा पर मानव निर्माण की भगवत गीता सर्वश्रेष्ठ कृति है | व्यक्ति किसी भी जाति संप्रदाय का क्यों ना हो गीता सभी को योग कर्म एवं जीवन जीने की शैली सिखाती है ! उक्त बातें आचार्य महाप्रज्ञ अहिंसा प्रशिक्षण पुरस्कार प्राप्त अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी अहिंसा प्रशिक्षक सतीश शांडिल्य गीता जयंती पर विशेष वक्ता के रूप में बोल रहे थे | उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में जेल में विनोबा ने गीता प्रवचन ,महात्मा गांधी ने गीता प्रबोध, बाल गंगाधर तिलक ने गीता रहस्य, अरविंद घोष ने गीता प्रबंध जैसी पुस्तक लिख डाली | आजादी की लड़ाई में गीता के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता ! उक्त बातें सतीश शांडिल्य लीलावती रायजादा स्मृति भवन में बोल रहे थे |


उन्होंने कहा गीता का अध्ययन कर मानव निर्माण के लिए हर मानव को आचरण में उतारना चाहिए तभी गीता की उपयोगिता मानी जा सकती है इस अवसर पर चमडिया संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य आचार्य राम गोपाल शास्त्री ने कहा कि गीता का कर्म योग भक्ति योग आदि विषयों को व्यक्ति अगर अपने जीवन में उतारें तो रामबाण का काम करेगा और वह शांति से जीवन जी सकेगा 

अणुविभा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को सही ढंग से जीना चाहता है तो भगवत गीता से बढ़कर कोई पुस्तक उसके लिए नहीं हो सकती, क्योंकि भगवत गीता हमें जीना सिखाती है | अलका ने कहा कि गीता महलों से लेकर झोपड़ी तक जाना चाहिए और इसकी संगोष्ठी या हर महीने के पूर्णिमा को लगनी चाहिए तो मेरे लिए उपयोगी होगी | कुमारीऋचा ने एकादशी व्रत एवं प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई पर विस्तार से प्रकाश डाला ।और गीता के श्लोक का वाचन रितेश मारवालने किया |

प्रखर पत्रकार प्रजापति वाणी के ब्यूरो चीफ मेवाराम मारवाल ने कार्यक्रम का समापन किया  | भाग लेने वाले प्रतिभागियों को साहित्य देकर सम्मानित किया गया |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 9929701157.

Post a Comment

0 Comments