टांकरडा में सड़क क्षतिग्रस्त वाहन चालक, राहगीर व विद्यार्थी हो रहे परेशान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


टांकरडा (संस्कार न्यूज़ ) टांकरडा ग्राम में बस स्टैंड के मुख्य बाजार के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस जगह सड़क क्षतिग्रस्त है उसके एक तरफ बाबा रामदेव जी का मंदिर है ,तो दूसरी तरफ शनिदेव जी का मंदिर है । सड़क के बीचों - बीच एक नाली बनी हुई है । जो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर आकर फैलता है।



सड़क पर पानी एकत्रित होने से उसमें गहरे गड्ढे हो रहे हैं, जिनमें कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं। साथ ही बाबा रामदेव मंदिर व शनि देव मंदिर में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।


जानकारी के अनुसार टांकरडा बस स्टैंड के पास स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र से लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक सन् 2012‌ में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व ग्राम पंचायत टांकरडा के पूर्व सरपंच रामनारायण सौढ के कार्यकाल में सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन इसकी सार-संभाल नहीं करने से यह धीरे-धीरे खस्ताहाल हो गई है।


स्थानीय निवासी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ‌ने बताया कि सडक की मरम्मत कराने के लिए कई बार ग्राम पंचायत व संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। शनिदेव मंदिर एवं बाबा रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं, वाहन चालकों व राहगीरों को, साथ ही पास में आंगनबाड़ी केंद्र भी है जिससे बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क मार्ग पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भी है, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से रोजाना देवपुरा, नयाबास, लोहरवाड़ा, उदयपुरिया, जोधपुरा, हाडौता आदि गांवों के लोगों व वाहन चालको का आवागमन रहता है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.






Post a Comment

0 Comments