हिंदुस्तान स्काउट्स  द्वारा नो मास्क  नो एंट्री थीम पर रंगोली का आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के उदयपुर संभाग आयुक्त  प्रदीप मेघवाल ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य, राज्य मुख्यालय उदयपुर एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देश में संभाग मुख्यालय उदयपुर, नगर निगम उदयपुर एवं जिला प्रशासन उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में नो मास्क नो एंट्री थीम पर कार्य किया जा रहा है!




नो मास्क नो एंट्री की थीम पर चेतक सर्कल उदयपुर पर रंगोली का आयोजन किया गया ! रंगोली में स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने रंगों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली में विभिन्न तरह के संदेश दिए!


मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर एवं सहायक राज्य आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट गाइड शिव गौड़, अध्यक्षता राज्य सचिव नरेंद्र औदीच्य, विशिष्ट अतिथि राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्वेता राज डोडिया चौधरी, पार्षद गिरीश भारती ने रंगोली का अवलोकन किया एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा जारी पोस्टर का विमोचन किया! 


मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा शिवजी गॉड ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड के द्वारा कोराना में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा जबसे जनता कर्फ्यू लगा है तब से लेकर आज दिनांक तक आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के आयामों के माध्यम से कार्यक्रम किए जा रहे!


राज्य सचिव नरेंद्र औदीच्य जी ने स्काउट गाइड रोवर रेंजर से प्रेरणा लेने की बात कही! आमजन से मास्क पहनने की अपील की! 
औदीच्य अपने उद्बोधन में बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा पूरे प्रदेश में जबसे लॉकडाउन हुआ है तब से लेकर आज दिनांक तक विभिन्न आयामों के रूप में संगठन के द्वारा कार्य किया जा रहा है! कार्यक्रम में नगर निगम के  पार्षद गिरीश भारती ने भी हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा कोरोना काल में की गई कार्यों की प्रशंसा की!


कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर गजेंद्र वैष्णव, भावना शर्मा, विनीत दवे, गौरव सालवी, जिला सचिव मदन लाल वर्मा एवं रेंजर लीडर सीमा नागदा के नेतृत्व में किया जा रहा है! जिसमें महाराणा प्रताप ओपन रोवर Crew, माधव वरिष्ठ संस्कृत उपाध्याय माध्यमिक विद्यालय एवं  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदार  के  रोवर रेंजर स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं!


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.





Post a Comment

0 Comments