महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती दयाल कॉलोनी में वाल्मीकि समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई और वाल्मीकि जयंती के इस अवसर पर वाल्मीकि समाज की 11 प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान भी उन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर किया गया। जिन्होंने हाल ही मे 10 वी,12 वी, स्नातक ओर अन्य  परीक्षाओं को पास की।



इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद बलदेव सिंह ने बताया कि महर्षि द्वारा रचित पावन ग्रंथ रामायण में प्रेम,त्याग तप व यश की भावनाओं को दर्शाया गया है  | बोला कि समाज को बालिका शिक्षा पर अधिक से अधिक जोर देना चाहिए। वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना करके प्रत्येक व्यक्ति को सत मार्ग पर चलने की राह दिखाई है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें सत मार्ग की ओर चलते हुए उच्च आदर्श ग्रहण करने चाहिए। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नवयुवक मंडल के युवाओं एवं समाज बंधुओं द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।


इस अवसर पर दर्शन लाल,नंदकिशोर, रामदयाल, राजू जी हटवाल,नाथूलाल, छोटेलाल,राजेन्द्र, विनोद, मुकेश,हेमराज,हीरालाल, रवि,विक्रम, अनिल,कालू,अमन,मोंटू, बंटी,दीपक, किशन,बृजमोहन, हार्दिक, आदि वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.





Post a Comment

0 Comments