हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के कोरोना जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय जयपुर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय चरण की शुरुआत शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सिविल लाइन पर उनके निवास स्थान से की गई |



इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्य सचिव हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड रहे | कार्यक्रम संयोजक सहायक राज्य संगठन आयुक्त  मनोज त्रिवेदी ने बताया कि आज कोरोना जागरूकता के द्वितीय चरण की शुरुआत नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, रंगोली , और लोक नृत्य के माध्यम से समाज में कोरोना जागरूकता संदेश दिया जा रहा है | कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रिपुदमन सिंह, राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्वेता राज डोडिया, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड चित्रलेखा शुक्ला, सहायक राज्य संगठन आयुक्त, कोटा विशाल सैन आदि द्वारा किया गया |




जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट मुकेश सैनी व राजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया की कार्यक्रम में जयपुर जिले के लगभग 80 रोवर /रेंजर, व स्काउट गाइड शामिल हुए | जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम मानसरोवर से 30 स्काउट गाइड गाइड कैप्टन संगीता शर्मा व स्काउट मास्टर विनोद शर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक , सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय बावड़ी आमेर के | 16 स्काउट गाइड स्काउट मास्टर सतीश के नेतृत्व में लोक नृत्य व नुक्कड़ नाटक तथा रामेश्वरम पब्लिक स्कूल लाल चंद्रपुरा निवारू रोड के | 13 स्काउट /गाइड जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मानव श्रृंखला, संस्कार पब्लिक स्कूल रामपुरा डाबरी के डायरेक्टर दिनेश घौसल्या के बच्चों ने मानव श्रृंखला तथा जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट राजेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में चाकसू से 30 छात्र जिन्होंने मानव श्रंखला, कोराना प्रदर्शनी आदि जनचेतना के कार्य किए |



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कोरोना वायरस के विरुद्ध किए जा रहे जागरूक कार्यों की सराहना की तथा हिंदुस्तान स्काउट गाइड को कोरोना जागरूकता के द्वितीय चरण की शुरुआत करने के लिए बधाई दी और उत्साहवर्धन किया |साथ ही राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने बताया कि द्वितीय चरण के दौरान राजस्थान के सभी जिलों में समस्त ब्लॉक स्तर पर ऐसे कार्य किए जाएंगे साथ ही सरकार के साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध जन चेतना का कार्य संगठन के सभी सिपाहियों द्वारा किया जाएगा |



हिंदुस्तान स्काउट गाइड की जिलाध्यक्ष जयपुर राधेश्याम मेहता, जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल लाल यादव, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा के नेतृत्व में स्काउट गाइड तथा आसपास की जनता को मास्क वितरण किए गए  \ इस कार्यक्रम में सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड कविता जैन, जिला ऑर्गेनाइजर सीकर रमेश कुमार बुनकर, जिला ऑर्गेनाइजर गाइड भावना , जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट रुपेश मीणा, जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट, दोसा सोनू शर्मा, ब्लॉक सचिव नानूराम नायक, स्काउट लीडर लोकेश शेरावत, हंसराज जाट, केशव गोठवाल आदि उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.





Post a Comment

0 Comments