ब्रिटनी स्पीयर्स ने लगाया पिता पर आरोप

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 


एजेंसी (संस्कार न्यूज़ ) अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर चर्चा में हैं। ब्रिटनी ने अपने पिता पर प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि जेमी स्पीयर्स ने उनकी संपत्ति पर नियंत्रण रखने के लिए उन्हें बिना बताए नया बिजनेस मैनेजर माइकल केन को हायर किया है।




अमेरिकन न्यूज एजेंसी TMZ के मुताबिक ब्रिटनी ने कहा कि उनके पिता जेमी स्पीयर्स ने उन्हें बिना बताए नए मैनेजर केन को हायर किया है जबकि ब्रिटनी अपनी कन्जर्वेटरशिप (संपत्ति का संरक्षण) का सारा काम 'बेस्मर ट्रस्ट कंपनी' को सौंपना चाहती हैं।
वहीं पिछले महीने ही ब्रिटनी के पूर्व मैनेजमेंट कंपनी ट्रिस्टार स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने ब्रिटनी के काम की देखरेख करना बंद कर दिया था। ब्रिटनी का कहना है उनके पिता जेमी ने केन को चौकीदार के रूप में इसलिए चुना ताकि वे ब्रिटनी के कन्जर्वेटरशिप के साथ काम कर सके, जो कि साल 2008 में ब्रिटनी के पर्सनल और प्रोफेशनल परेशानियों को देखते हुए लागू किया गया था।  



बता दें पिछले 12 साल से उनके पिता जेमी स्पीयर्स, ब्रिटनी की प्रॉपर्टी की देखरेख कर रहे थे। 38 वर्षीय ब्रिटनी का अपने पिता पर प्रॉपर्टी को लेकर काफी लंबे समय से लेकर मनमुटाव चल रहा है।


ग्रैमी विनर अमेरिकन पॉप स्टार ब्रिटनी ने कोर्ट से 'बेस्मर ट्रस्ट कंपनी' को अपनी कन्जर्वेटरशिप का नियंत्रण देने की मांग की है। आउटलेट की एक रिपोर्ट की मानें तो 28 अक्टूबर को ब्रिटनी के पास कानूनी कागजात आए थे। इनके मुताबिक ट्रिस्टार स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप अब ब्रिटनी के व्यापारिक मामलों को नहीं संभालेगी।



ब्रिटनी ने कोर्ट को बताया कि उन्हें ट्रिस्टार के काम छोड़कर जाने का कोई एडवांस नोटिस नहीं दिया गया था। ट्रिस्टार के काम छोड़ने के तुरंत बाद उनके पिता जेमी ने केन को इस पद को संभालने के लिए चुन लिया। केन लंबे समय तक जेमी के कानूनी टीम में काम कर चुके हैं। ब्रिटनी को केन के बारे में कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गई और ना ही उन्हें केन का इंटरव्यू लेने या उन्हें नए पद के लिए चुनने का मौका मिला।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.





 


 


Post a Comment

0 Comments