भाजपा नगर पालिका चुनाव संचालन समिति ने किया कार्यों का बंटवारा

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भाजपा कार्यालय पर विधायक रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चौमू नगरपालिका चुनाव संचालन समिति ने देहात के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को नगर पालिका चुनावो की जिम्मेदारी सौंपी है।


 

जिसमें अशोक शर्मा व ललिता शर्मा को वार्ड संख्या 20, 21, 33, 34, 9, 24 की, साधुराम गुर्जर व बद्रीनारायण यादव को वार्ड संख्या 10, 11, 12, 45, 1 की, रमेश शर्मा व ऋतुराज यादव को वार्ड संख्या 25, 26, 27, 28, 29 की, जगदीश प्रसाद यादव, बलवीर शर्मा, बाबूलाल शर्मा बांसा को वार्ड संख्या 22, 23, 36, 42, 43 की, दिनेश गौरा व पवन चोपड़ा को वार्ड संख्या 16, 18, 31, 32 की, जितेंद्र सिंह व राजेंद्र कुमावत को वार्ड संख्या 40, 41, 44 की, गोपाल डेनवाल व अर्जुन यादव को वार्ड संख्या 13, 38, 39 की, सुरेंद्र बोचलिया व रामचंद्र मीणा को वार्ड संख्या 3, 4, 7 की, दिनेश चतुर्वेदी व प्रशांत यादव को वार्ड संख्या 14 व 15 की, योगेश सैनी को वार्ड संख्या 2 व 4 की, जय प्रकाश चौधरी को वार्ड संख्या 35, 37 की, श्यामलाल कुमावत को वार्ड संख्या 5 व 8 की, बाबूलाल यादव को वार्ड संख्या 6 की, गौरीशंकर नेतड़ को वार्ड संख्या 19 की तथा रामस्वरूप बुनकर को वार्ड संख्या 30 की जिम्मेदारी दी गई है।



मीटिंग में विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक विजय, पूर्व पार्षद बृजेश सैनी, गोपाल लाल शर्मा (गैसका) आदि उपस्थित थे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश डिजिटल मीडिया प्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमावत ने दी।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments