पुजारी बाबूलाल की मौत पर संत समाज में आक्रोश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने दी आंदोलन की चेतावनी 


 दोषियों के खिलाफ 3 दिन में उचित कार्यवाही नहीं होने पर संत समाज करेगा उग्र आंदोलन 


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने मीडिया के माध्यम से सरकार को चेतावनी भरे शब्दों में संदेश देते हुए बताया कि सपोटरा उपखण्ड की बूकना गांव में मन्दिर माफी की जमीन को पुजारी बाबूलाल द्वारा समतल कराया गया था। इस भूमि पर गांव के कुछ दबंग भू माफियाओं ने पुजारी की मंदिर माफी जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसको लेकर  पुजारी बाबूलाल ने पहले भी कई बार गांव के पंच सरपंच एवं बड़े बूढ़ों व्यक्तियों  को एकत्रित करके अतिक्रमण हटाने के लिए मांग की लेकिन दबंगों के आगे पंच सरपंच भी नतमस्तक नजर आए और विवाद इस कदर बड़ा कि दबंगों ने पुजारी बाबूलाल पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले करते हुए आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया।



इस कृत्य से राजस्थान के सभी मंदिर के पुजारियों में और संत समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया। इस घटना पर संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुजारी बाबूलाल के परिवार को न्याय दिलाते हुए बाबूलाल के हत्यारों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। अगर 3 दिन में बाबूलाल पुजारी बाबूलाल के  हत्यारों के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान के पुजारी एवं संत महंत एक साथ मिलकर बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। इस दौरान पंडित रविंद्र आचार्य अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता भी मौजूद रहे |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments