चोमूं में सड़क निर्माण की प्रक्रिया को लेकर लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) आज चोमूं नगरपालिका के वार्ड नंबर 35 की सड़क निर्माण की प्रक्रिया न होने के कारण नगर पालिका के बाहर समाजसेवी बीएल सैनी के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने प्रदर्शन किया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी कि जल्द से जल्द सड़क का कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो प्रशासन उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे ।



बीएल सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर 35 की सड़क का निर्माण 15 वर्षों से नहीं हो रहा  है । जिससे बारिश के मौसम में सड़क का हाल - बेहाल हो जाता है और पानी इतना ज्यादा भर जाता है कि वहां से एक आम आदमी तो निकलना मुश्किल है ही वहां से कोई गाड़ी भी नहीं गुजर सकती ‌।


राजस्थान संस्कृत कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया की लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी यह कार्य नहीं हो पा रहा है | इस संदर्भ में सभी अधिकारियों को सूचना भी की गई लेकिन प्रत्युत्तर में आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता और सड़क का कार्य अधूरा का अधूरा ही पड़ा है |सभी वार्डों में कार्य प्रगति पर है परंतु राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर वार्ड नंबर 35 का कार्य नहीं हो पा रहा है |


इसका प्रमाण वार्ड नंबर 35 व 30 की एक कॉमन रोड का कार्य निर्माणाधीन है ,जबकि 35 नंबर वार्ड की सड़क निर्माण की प्रक्रिया को लेकर जब ठेकेदार से मिले तो ठेकेदार ने बताया कि यह टेंडर और वार्ड नंबर 35 का टेंडर दोनों अलग-अलग ठेकेदारों के तहत है, इस कारण आपकी रोड का कार्य मेरे अधीन ना होने के कारण अभी नहीं हो पाएगा ।


इस संदर्भ में जेएन से जब बात हुई तो उन्होंने जोनल प्लान का हवाला देते हुए कहा कि जोनल प्लान का नक्शा जब तक मेरे पास नहीं आ जाता तब तक मैं नहीं बता सकता कि वार्ड नंबर 35 की यह सड़क निर्माण की प्रक्रिया होगी या नहीं होगी |


विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनीष कुमार सैनी, कालूराम बुटोलिया, रामनाथ सैनी, प्रभाती देवी , रजनी देवी , सुरेश सैनी आदि सैकड़ों की तादात में वार्ड वासी मौजूद रहे | 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments