नो मास्क नो एंट्री पैदल मार्च का आयोजन 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के उदयपुर के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर गजेंद्र वैष्णव ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य, राज्य मुख्यालय के नेतृत्व में संभाग मुख्यालय उदयपुर एवं नगर निगम उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्वव्यापी कोरोनावायरस महामारी में  बचाव हेतु नो मास्क नो एंट्री थीम पर पैदल मार्च का आयोजन किया गया |



प्रधानाचार्य कमल जैन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट, वल्लभनगर उदयपुर  ने  नो मास्क नो एंट्री पैदल मार्च आयोजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस शुभ अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला जिला सचिव मदनलाल वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई एवं बालकों को  कोरोना महामारी से मुक्त रहने  के उपाय बताए |


पैदल मार्च विद्यालय से प्रारंभ होकर ग्राम के  विभिन्न वार्डों में  जागरूकता  फैलाते हुए  पुनः  विद्यालय पहुंचा | पैदल मार्च रैली में स्काउट मास्टर दीपक चौबीसा, सहायक स्काउट मास्टर ताराचंद डांगी, स्काउटर प्रताप लाल जाट, स्काउटर जितेंद्र पवार, स्काउटर रविंद्र कुमार रेगर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिया खेड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे |



ग्रामीण क्षेत्र में निकाली गई इस पैदल मार्च रैली से ग्रामीणों में कोरोना महामारी से लड़ने के प्रति एकजुटता एवं खुशी देखने को मिली, ग्रामीण युवाओं ने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया |


रैली में वल्लभनगर ब्लॉक के स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने भाग लिया एवं क्षेत्र में मास्क का वितरण भी किया | साथ ही क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स के द्वारा झुग्गी झोपड़ियो , व्यवसायियों, फल सब्जी विक्रेताओं, राह चलते राहगीरों, गरीब एवं ऐसे लोगों को मास्क का वितरण किया जा रहा है जो मात्र खरीदने में असमर्थ है  या मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं |


ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों ने हिंदुस्तान स्काउट द्वारा किए जा रहे इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की | उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने जिला सचिव मदन लाल वर्मा द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए आगामी कार्यों की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments