कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन शहर की गलियों में गूंजेगे कोरोना जागरूकता संदेश

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज जयपुर द्वारा जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिये रोज नवाचार किये जा रहे है। अब शहर के गली, चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कला जत्था कलाकार, नुक्कड़ नाटक एवं स्थानीय लोक गीतों के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने का संदेश देते नजर आयेगे। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नन्दी, आयुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर दिनेश कुमार यादव एवं आयुक्त नगर निगम हैरिटेज जयपुर लोकबन्धु ने मंगलवार को निगम मुख्यालय से रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 



कोरोना जागरूकता संदेशों से सजे है रथ - रथों पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं, खुद पहनो और सभी को पहनाओ कोरोना से जान बचाओ सहित कोरोना संक्रमण से बचने के लिये जरूरी उपायों को फलैक्स पर उकेरा गया है। आकर्षक तरीके से तैयार किये गये इन रथों पर लगी प्लाज्मा टीवी में कोरोना जागरूकता सम्बन्धी फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। प्रथम चरण में लगभग 10 दिन तक दोनों निगमों में लगभग 132 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जोन उपायुक्तों के निर्देशन में जोन के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कार्यक्रम आयोजित करवाये जायेगे। प्रदेश में लगभग 45 लाख मास्क वितरित कर चुके है

 

बेहतर परिणाम आने लगे है - आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी इस आंदोलन को सफल बनाने में जुटे है ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके।  हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने कहा कि आंदोलन का असर है कि 90 से 95 प्रतिशत लोग मास्क पहने हुये नजर आते है। लेकिन जब तक एक भी व्यक्ति बिना मास्क के है तब तक कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। 

 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.






 

 


Post a Comment

0 Comments