कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वी जयंती व इंदिरा गांधी की  पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए |



पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने बताया कि इंदिरा गांधी को उनके मजबूत फैसलों की वजह से देश आयरन लेडी के रूप में भी जानता है | 1966 में प्रधानमंत्री बनने पर इंदिरा गांधी को उनके आलोचक गुड़िया कहकर बुलाते थे, लेकिन 11 साल के अपने पहले कार्यकाल में ही उन्होंने कठोर फैसलों से न केवल विरोधियों की बोलती बंद की बल्कि अपने मजबूत इरादों का लोहा भी मनवाया।


आज देश लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की भी जयंती मना रहा है । हिन्दुस्तान को स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया।


इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नानगराम लांबा, कृष्णकांत जोशी, नगर अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, सेवादल लल्लूराम सैनी, सरपंच संघ अध्यक्ष मदन लाल टोड़ावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन लाल सैनी, शरतचंद चौहान, मांगीलाल बलेसरा, छीतरमल बबेरवाल, रामस्वरूप सौकरिया, लालाराम सेपट, रवि बागोरिया, अजय जाटावत, अर्जुन सौकरिया, नितिन श्रीवास्तव, शिवनारायण जांगिड़, आमिर खान, अशोक जिंदल, संतोष धानका, सीताराम जीतरवाल, बोदू माली, भरत बागोरिया, छितरमल, जलतुरिया, कालू खां कुरेशी, एम डी भादरिया, मुरलीधर शर्मा, सुरेंद्र हरसोलिया, रामदेव यादव, विनोद आर्य, जगदीश चौधरी, रामजीलाल, पोखर मल, गोपाल गुलिया, कालूराम सांखला, कैलाश चंद यादव, राजेश वर्मा, अभिषेक मोरदिया, रामकिशोर गोरा, राजेश कुमावत, सुरेश फौजी, शंकर बलेखन, प्रकाश सागर, अशोक यादव, मनीष सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.





Post a Comment

0 Comments