ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को ज्ञापन देकर जलदाय विभाग के कार्यालय को तोड़कर कब्जा करने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


कालाडेरा (संस्कार न्यूज़ ) कालाडेरा के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को ज्ञापन देकर कालाडेरा सरपंच अशोक शर्मा एवं भू माफियाओं द्वारा जलदाय विभाग के कार्यालय को तोड़कर कब्जा करने के विरुद्ध कार्रवाई के संदर्भ में ज्ञापन दिया है।


 

ज्ञापन में बताया है कि ग्राम पंचायत कालाडेरा के सरपंच अशोक कुमार शर्मा के द्वारा कालाडेरा पटवार भवन के सामने स्थित जलदाय विभाग के जेईएन कार्यालय एवं कर्मचारी के रहने के क्वार्टर को 12 अक्टूबर को रात में तुड़वा कर मलबे को पावर हाउस के पास स्थित नाडा में डलवा दिया गया है। इस संबंध में हमने जब जेईएन, एईएन, एक्सईएन को फोन किया तो हमारा फोन रिसीव नहीं किया गया।जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की भी इस कार्य में मिलीभगत है|  सरपंच अशोक कुमार शर्मा एवं भू माफिया इस जगह को खुर्द दूर करने में लगे हुए हैं।

 

ग्रामीणों ने बताया कि ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, जलदाय मंत्री, जिला कलेक्टर ,उपखंड अधिकारी चोमू आदि को भी भेजी गई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर सरपंच एवं भू माफियाओं के गिरोह के खिलाफ तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।



 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments