पुजारी के साथ ऐसी बर्बरता पूर्वक घटना होना निंदनीय न्याय मिलना चाहिए - स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) सपोटरा के ग्राम बुकना में 6 दिन पहले हुए पुजारी को जिंदा जलाने के मामले में 11 संतो का प्रतिनिधिमंडल स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के नेतृत्व में पीड़ित पुजारी बाबूलाल के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।


जयपुर से संत समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया की पीड़ित परिवार को संत समाज की ओर से न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा संत समाज की ओर से पीड़ित परिवार को जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। महाराज ने बताया कि मंदिर माफी भूमि की वजह से ही पर कब्जा करने की नियत से ही दबंगों ने पुजारी बाबूलाल को जिंदा जला दिया जिससे संत समाज में आक्रोश उत्पन्न है।



स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि जल्दी ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर मंदिर माफी भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करा कर पुजारियों के नाम करने के बाबत ज्ञापन दिया जाएगा।


मथुरा ब्रज प्रांत की ओर से संत समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे महामंडलेश्वर प्रकाशानंद महाराज ने बताया कि पुजारी परिवार को न्याय नहीं मिलने पर संत समाज दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगा और जरूरत पड़ने पर अनशन भी कर सकता है। 


इस दौरान संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र देव जी महाराज, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  आचार्य शुबेष शर्मन , केशवराय मंदिर विराटनगर जयपुर से युवाचार्य पंकज पाराशर, संत अभय दास महाराज, संत महेंद्र दास महाराज,कृष्ण जन्मभूमि न्याय न्यास के अध्यक्ष आचार्य देव मुरारी बापू, संत प्रकाश चंद गुरु जी,महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद स्वामी आचार्य मुरारी बापू स्वामी राजेंद्र साध्वी सुनीता देवी,महामंडलेश्वर चित्र प्रकाशानंद, महामंडलेश्वर स्वामी सुरेशानंद, सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद ,आचार्य मोहिनी शरण ,आचार्य बद्री महंत मोहनदास सहित कई देश के जाने माने संत महंत मौके पर पहुंचकर पीड़ित बाबूलाल के परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments